'बजरंगी भाईजान' और 'दंगल' के बाद चीन पहुंचेगा बॉलीवुड का सुपरहिट ‘संजू’
Advertisement

'बजरंगी भाईजान' और 'दंगल' के बाद चीन पहुंचेगा बॉलीवुड का सुपरहिट ‘संजू’

‘संजू’ के सह प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं. भारतीय फिल्मों के लिए चीन एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है.

'बजरंगी भाईजान' और 'दंगल' के बाद चीन पहुंचेगा बॉलीवुड का सुपरहिट ‘संजू’

नई दिल्‍ली: बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने के बाद भारत में कमाई के मामले में धमाल मचाने वाली रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक ‘संजू’ को फॉक्स स्टार स्टूडियो चीन सहित एशिया के अन्य देशों में रिलीज करने की योजना बना रहा है. इस फिल्म के निर्माताओं के अनुसार यह फिल्म भारत में 29 जून को 4,100 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और अब तक इसने भारत में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फॉक्स स्टार स्टूडियो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने बताया, “चीन के कई वितरकों ने इस फिल्म के लिए हमसे संपर्क किया है. उन्होंने यह फिल्म देखी है और वह चाहते हैं कि यह उनके देश में रिलीज हो. हम इस फिल्म को जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.”

‘संजू’ के सह प्रोड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं. भारतीय फिल्मों के लिए चीन एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है. यहां पहले ही आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’, सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ रिलीज हो चुकी है और इन फिल्मों ने यहां अच्छी कमाई भी की है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news