एक्टिंग छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'अपनी आत्मा को अकेला मत छोड़ो'
Advertisement

एक्टिंग छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'अपनी आत्मा को अकेला मत छोड़ो'

हाल ही में अपनी एक पोस्ट से एक्टिंग करियर और फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अब एक नई पोस्ट शेयर करके खलबली मचा दी है...

एक्टिंग छोड़ने के 13 दिन बाद जायरा वसीम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'अपनी आत्मा को अकेला मत छोड़ो'

नई दिल्ली: हाल ही में अपनी एक पोस्ट से एक्टिंग करियर और फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अब एक नई पोस्ट शेयर करके खलबली मचा दी है. कुछ ही देर पहले जायरा ने अपने इंस्टग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर के साथ यह पोस्ट किया है. जिसमें कभी वह इमोशनल तो कभी काफी आध्यात्मिक नजर आ रही हैं. 

जायरा ने इंस्टाग्राम पर एक मकान की दीवार की धुंधली सी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अपने अंदर की आग बुझने न दें. निराशा के दलदल में भी एक अपने अंदर की अद्वितीय चिंगारी के साथ हमेशा चमकते रहो. आप जैसी जिंदगी चाहते थे वैसी नहीं मिली हो तो इसके लिए अपनी आत्मा के नायक को अकेला मत छोड़ो. आप जैसी दुनिया चाहते हैं, उसे जीता जा सकता है.'

बता दें जायरा ने 13 दिन पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, '5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा. मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है.'

उनकी इस लंबी पोस्ट में जाहिर हो रहा था कि वह धार्मिक मान्यताओं के चलते फिल्मी दुनिया को अलविदा कह रही हैं. जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री के लोगों की प्रतिक्रियाएं उनके खिलाफ और पक्ष में आई थीं. कई लोगों ने जायरा के फैसले को किसी के दवाब में लिया फैसला कहा था तो कोई उन्हें सही ठहरा रहा था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो तो जायरा जल्द ही 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो प्रियंका चोपड़ा की बेटी का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं. 

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

 

Trending news