जायरा वसीम के फैसले पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- 'धर्म सशक्त होने से नहीं रोकता'
topStories1hindi550008

जायरा वसीम के फैसले पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- 'धर्म सशक्त होने से नहीं रोकता'

कंगना ने बहुत तसल्ली से जायरा वसीम के इंडस्ट्री छोड़ने वाले निर्णय पर बात की, उन्होंने जायरा की बताई वजह पर भी काफी विस्तार से अपने विचार रखे...

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने जायरा वसीम के अभिनय छोड़ने के निर्णय में बात करते हुए कहा कि कोई भी धर्म व्यक्ति को सशक्त करता है न की उसे सशक्त होने से रोकता है. अपनी आने वाली फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के गाने 'वखरा स्वैग' की लॉन्चिंग पर मीडिया से बात करते हुए कंगना ने रविवार को यह बात कही. 


लाइव टीवी

Trending news