सोशल मीडिया पर कुछ बॉलीवुड सितारों से लेकर यूजर्स करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान और उनके परिवार वालों पर निशाना साध रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद, वंशवाद या कहें नेपोटिज्म को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है. सोशल मी़डिया पर कुछ बॉलीवुड सितारों से लेकर यूजर्स करण जौहर, आलिया भट्ट, सलमान खान और उनके परिवार वालों पर निशाना साध रहे हैं. दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां ने भी अपना एक वीडियो शेयर कर जहां सुशांत के निधन पर दुख जाहिर किया, तो वहीं सलमान खान को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया जिससे सुनने बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
जिया खान की मां राबिया खान अमीन ने लंदन से एक वीडियो Zee News के साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरी संवेदनाएं सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों के साथ हैं. ये खबर दिल तोड़ने वाली है. ये कोई मजाक नहीं है. बॉलीवुड को बदलने और जागने की जरूरत है. बॉलीवुड इंडस्ट्री को ऐसा नहीं करना चाहिए. खिंचाई करना एक तरह से किसी की हत्या करने जैसा ही है.'
राबिया अमीन ने अपने इस वीडियो में आगे सलमान खान पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा, 'जो भी हुआ उसमें मुझे 2015 की याद दिला दी, जब मैं एक सीबीआई ऑफिसर से मिलने के लिए गई थी. उस ऑफिसर ने मुझे लंदन से बुलाया था कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं. जब मैं वहां पहुंची तो उसने मुझे बताया कि हमें सलमान खान का फोन आता है. वो हमसे पैसों की बात करते हैं. कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो. उसे मत छुओ तो बताइए मैडम हम क्या कर सकते हैं.'
राबिया ने बताया, 'सीबीआई ऑफिसर भी इन सभी चीजों से परेशान नजर आ रहे थे. फिर मैं इस मामले को दिल्ली के उच्चाधिकारियों तक ले गई. अगर आप पैसे और रुतबे से जांच को प्रभावित कर रहे हैं, तो मुझे नहीं मालूम कि एक नागरिक के तौर पर हम किस दिशा में जा रहे हैं. मेरा सिर्फ इतना कहना है, खड़े होइए, लड़िए, बॉलीवुड के इस जहरीले व्यवहार को खत्म कीजिए.'
आपको याद दिला दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. जिया की मौत की वजह का आज तक खुलासा नहीं हो पाया. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा. इस मामले में सूरज पंचोली को जेल भी हुई.