'धूम' सीरीज की फिल्मों में मुख्य किरदार निभा चुके जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान की तर्ज पर ही सलमान खान का रोल तय किया गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: यशराज बैनर की फिल्म 'धूम 4' को लेकर एक साल से चर्चा चल रही है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से इस फिल्म के लिए लगभग हां कर दी थी, लेकिन अब खबर है कि 'दबंग खान' ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, सलमान खान नहीं चाहते थे कि 'धूम 4' में अभिषेक बच्चन के साथ काम करना पड़े. मेकर्स उनकी इस मांग को पूरी नहीं कर सके, क्योंकि अभिषेक का किरदार (एसीपी जय दीक्षित) धूम सीरीज की तीनों फिल्मों में अभिन्न हिस्सा रहा है.
फिल्म की टीम को उनका कोई विकल्प नहीं मिला. दरअसल, यह सब जानते हैं कि अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय का शादी से पहले सलमान खान के साथ नाम जुड़ चुका है. इसी वजह से बॉलीवुड के दोनों सितारे आपस में दूरी बनाए रहते हैं. पिछले एक साल से सलमान खान और आदित्य चोपड़ा के बीच 'धूम 4' को लेकर बातचीत चल रही थी और 'रेस-3' फिल्म रिलीज के बाद उनकी डील फाइनल हो गई थी. चूंकि फिल्म के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं. इसलिए यशराज प्रोडक्शन के कर्ताधर्ता आदित्य 'धूम 4' को 2020 में रिलीज करने का प्लान बनाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'धूम' सीरीज की फिल्मों में मुख्य किरदार निभा चुके जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान की तर्ज पर ही सलमान खान का रोल तय किया गया था. इसके लिए 'दबंग खान' को लंबे बाल और चेहरे पर निशान रखकर निगेटिव रोल प्ले करना था. उधर, हमेशा से फिल्मों में हीरो बनते आए सलमान विलेन की भूमिका नहीं चाहते थे. फिल्म ठुकराने की यह भी एक वजह मानी जा रही है.
विलेन का रोल नहीं करना चाहते
एक्टर सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, मैं फिल्मों में विलेन का रोल नहीं कर सकता, क्योंकि मैं इस तरह की भूमिकाएं निभाऊंगा तो लोग मुझसे प्रभावित होक वैसा ही व्यवहार करेंगे. मेरी फिल्मों में उनके लिए बहुत सारे संदेश हैं. मेरी सभी फिल्में गलत काम से दूर रहने और सही चीजें करने का संदेश देती हैं. बॉलीवुड के दबंग खान का कहना है कि वह भले ही 'मीनिंगफुल' फिल्में' नहीं करते, लेकिन उनकी फिल्में 'बड़ा संदेश' देती हैं.
एक खबर यह भी है कि मेकर्स 'धूम 4' के लिए शाहरुख खान या रणबीर कपूर को कास्ट करने की इच्छुक है. हालांकि, यशराज फिल्म के स्पोकपर्सन ने इसे पूरी तरह नकारते हुए कहा, धूम-4 को लेकर अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ. यह पूरी तरह अफवाह है.
'बिग बॉस 12' और 'भारत' में दिखेंगे
फिल्मों में रोमांस और अन्य प्रकार की भूमिकाएं निभाने सुपरस्टार सलमान खान टीवी शो 'बिग बॉस-12' को भी होस्ट कर रहे हैं. 'बिग बॉस'12 का प्रसारण 16 सितंबर से 'कलर्स' चैनल पर होगा. वहीं, इसके अलावा सलमान अपकमिंग फिल्म 'भारत' की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी और मौनी राय समेत दूसरे कलाकार दिखेंगे.