भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी रीवा किशन (Riva Kishan) अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. आगामी साल की शुरुआत में बॉलीवुड की इस न्यू कमर की पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी रीवा किशन (Riva Kishan) अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. आगामी साल की शुरुआत में बॉलीवुड की इस न्यू कमर की पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है. आज फिल्म 'सब शुभ मंगल (Sab Kushal Mangal)' का पहला पोस्टर जारी करके इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म को लेकर यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर दी है. उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी साझा किया है. यह फिल्म 3 जनवरी 2020 से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. देखिए यह पोस्टर...
Akshaye Khanna, Priyaank Sharma and Riva Kishan... #SabKushalMangal release date finalized: 3 Jan 2020... Directed by Karan Vishwanath Kashyap... Here's the first look poster: pic.twitter.com/XoEIfvmUM6
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 4, 2019
तरण आदर्श ने लिखा है, "अक्षय खन्ना, प्रियंक शर्मा और रीवा किशन की 'सब कुशल मंगल' 2 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर करण विश्वनाथ कश्यप हैं."
बता दें कि करण विश्वनाथ कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके साथ रवि किशन की बेटी रीवा और पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक शर्मा दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.