फिल्म 'बेल बॉटम' का धमाकेदार टीजर आज यानी 5 अक्टूबर के दिन मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्लीः बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) की शूटिंग पूरी कर ली है. खास बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन में शुरू हुई और लॉकडाउन में समाप्त हुई. फिल्म 'बेल बॉटम' का धमाकेदार टीजर आज यानी 5 अक्टूबर के दिन मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. टीजर में अक्षय कुमार एक स्पाई के किरदार में नजर आ रहे हैं. सूट-बूट के साथ अक्षय कुमार का टीजर में स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया टीजर
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर साझा किया है. अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'ये रहा बेल बॉटम. यह एक 80 के दशक का थ्रिलिंग थ्रोबैक है. पेश करता हूं बेल बॉटम का टीजर.' साथ ही अक्षय कुमार ने टीजर शेयर करते हुए 'बेल बॉटम' से जुड़ी पूरी टीम को टैग किया है. बीते दिनों मीडिया में खबरें भी आई थीं कि मेकर्स इस फिल्म के टीजर को अक्टूबर के पहले हफ्ते में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
महामारी में बड़ी-बड़ी फिल्में बीच में अटकीं
अक्षय की फिल्म ‘बेल बॉटम’ 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय काफी मस्त लग रहे हैं. बता दें कि महामारी के चलते टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और ‘जुरासिक वर्ल्डः डॉमिनियन’ जैसी फिल्मों की शूटिंग अभी भी पूरी नहीं हो पाई है.