Entertainment News: Alaya F ने अब डांस क्लास में ये काम न करने का लिया फैसला, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow1704038

Entertainment News: Alaya F ने अब डांस क्लास में ये काम न करने का लिया फैसला, देखिए VIDEO

अलाया एफ (Alaya F) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डांस करते दिखाई दे रही हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: डांस क्लास में हेयर एक्सटेंशन पहनना अब अभिनेत्री अलाया एफ (Alaya F) की सूची में नहीं होगा. उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह डांस करते दिखाई दे रही हैं. डांस के दौरान उनका हेयर बैंड गिरता जा रहा है.अलाया ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "मैं कभी डांस क्लास में हेयर एक्सटेंशन नहीं उपयोग करूंगी. ये प्रतिक्रियाएं अनमोल हैं."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on

इसके अलावा अलाया अपने योगा वीडियोज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. वह लगातार अपनी योगा एक्टिविटीज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वह बहुत कठिन योगासन भी बहुत आसानी से करती हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी, अलाया ने फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में अलाया ने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली लेकिन अलाया की इस फिल्म में काफी तारीफ हुई थी. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news