Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आया हुआ है. यहां अब परिवारवाद और खेमेबाजी जैसे मुद्दे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार लोग सामने आकर कभी सलमान खान, कभी शाहरुख खान, कभी करण जौहर जैसे दिग्गजों के बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. वहीं अब इस बहस में एक नया नाम सामने आया है. यह नाम है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और दिग्गज अदाकारा सोनी राजदान (Soni Razdan) का. जी हां! एक ट्वीट का जवाब देकर अब सोनी राजदान ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
दरअसल फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने Tweet लिखकर नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी थी. जिसका जवाब देकर सोनी राजदान चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने हंसल मेहता के सवालों का जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'किसी चर्चित शख्सियत का बेटा या बेटी होने पर लोगों को आपसे उम्मीदें भी बहुत ज्यादा होती हैं. यह भी है कि आज जो भाई-भतीजावाद के बारे में बोल रहे हैं उनके खुद के भी एक दिन बच्चे होंगे. और अगर वे इंडस्ट्री में शामिल होना चाहते हैं तो क्या वे उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे?'
This nepotism debate must be broadened. Merit counts most. My son got a step in the door because of me. And why not. But he's been an integral part of my best work because he is talented, disciplined, hardworking and shares similar values as me. Not just because he's my son.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 23, 2020
आपको बता दें कि हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'नेपोटिज्म की इस बहस को और ज्यादा व्यापक होना चाहिए. इस के लिए भी मेरिट सबसे ज्यादा देखी जाती है. जब मेरे बेटे को दरवाजे के भीतर कदम रखने दिया गया मेरी वजह से. और क्यों नहीं. लेकिन वो सर्वश्रेष्ठ काम का अहम हिस्सा रहा है क्योंकि वो टैलेंटेड है, डिसिप्लिन है, मेहनती है और उसमें भी मुझे जैसे गुण हैं. इसलिए नहीं कि वह मेरा बेटा है.'
He will make films not because I will produce them. I might not. But because he deserves to make them. He will have a career only if he survives. It is ultimately him and not his father who will build his career. My shadow is both his biggest benefit and greatest bane.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 23, 2020
हालांकि सोनी राजदान के ट्वीट का जवाब देते हुए उनके ट्वीट पर हंसल मेहता ने उनकी बात का सपोर्ट भी किया है. उन्होंने लिखा है, 'कुछ लोगों को निशाना बनाते हुए बहस को छोटा कर दिया गया है. भाई-भतीजावाद खत्म होने से पहले हमें पाखंड और निहित स्वार्थ प्रचार को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए. बुली करना बंद होना चाहिए.'
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें