आलिया, रणवीर ने दी Nora Fatehi को टक्कर! VIDEOS मचा रहे हैं इंटरनेट पर जमकर धूम
Ranveer Singh, Alia Bhatt, Nora Fatehi dance video: रणवीर सिंह 'खली-बली', 'आंख मारे' पर थिरके, जबकि नीले रंग की ड्रेस पहने आलिया भट्ट ने 'तम्मा तम्मा' और 'कर गई चुल' पर डांस किया.
Written ByRitu Tripathi|Last Updated: Dec 01, 2021, 10:41 AM IST
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, नोरा फतेही, कृति सेनन ने हाल ही में दिल्ली में एक शादी में परफॉर्म किया और स्टेज पर आग लगा दी. उसी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, फैंस इन क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं.
इन वीडियोज में हम देख सकते हैं कि रणवीर सिंह 'खली-बली', 'आंख मारे' पर लोगों को झूमने पर मजबूर किया. जबकि ब्लू करल की ड्रेस पहने आलिया भट्ट ने इस शादी में 'तम्मा तम्मा' और 'कर गई चुल' पर डांस किया. दोनों वैसे तो साथ में फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में धूम मचा चुके हैं. इस शादी में भी दोनों ने महफिल लूट ली.
इस शादी में कियारा आडवाणी और कृति सेनन भी अपने सेक्सी मूव्स से स्टेज पर आग लगाती नजर आईं. इस सबके साथ बॉलीवुड की सबसे जबरदस्त डांसर नोरा फतेही ने अपने सुपरहिट सॉन्ग 'साकी-साकी' पर थिरकते हुए सभी का ध्यान खींचा.
उनके अलावा एपी ढिल्लों और कई अन्य गायकों ने भी वहां परफॉर्म किया. हाल ही में, आलिया और रवीन को एपी ढिल्लों के संगीत कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया था, वे उनके हिट गानों पर थिरके.
बता दें कि आलिया और रणवीर करण जौहर की आगामी फिल्म 'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर जया बच्चन और धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगे.