आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़' में लीड किरदार में नजर आने वाली हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जब भी नए अंदाज में नजर आती हैं उनके फैंस दिल खोलकर तारीफें करते हैं. अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में आलिया अपने खुले बालों पर हाथ फेरती नजर आ रही हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'कैजुअली फ्लेक्सिंग.' इस तस्वीर पर महज कुछ ही घंटों में तकरीबन 15 लाख लाइक्स आ चुके हैं. कोई यहां आलिया की तारीफ में दिल वाला इमोजी बना रहा है तो कोई उनके इस अंदाज की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को अगली बार 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे. अभिनेत्री को फिल्म 'आरआरआर' में भी देखा जाएगा. इसके अलावा आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़' में लीड किरदार में नजर आने वाली हैं.