तेलंगाना की स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड. चोंगथु और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद के बाद अल्लू अर्जुन के पिता ने भी घायल बच्चे से मिलने पहुंचे हैं. दरअसल पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में एक महिला की मौत हो गई थी तो एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया.
Trending Photos
4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी थी तो उसके बच्चे की जान बाल बाल बची थी.बच्चा अभी भी अस्पताल में है. इस घटना पर इतना बवाल हुआ कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा. बुधवार को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने हैदराबाद के अस्पताल में घायल बच्चे से मुलाकात की.
अल्लू अर्जुन के पिता से पहले तेलंगाना की स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड. चोंगथु और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने भी पीड़ित से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया कि बच्चे का हेल्थ अपडेट भी दिया था. उन्होंने बताया था कि बच्चे के ब्रेन में काफी चोट लगी है.
अल्लू अर्जुन के पिता ने की मुलाकात
अल्लू अरविंद ने हैदराबाद के अस्पताल में 9 साल के घायल बच्चे से मुलाकात की. साथ ही मृतका के पति से भी बातचीत की है. हालांकि उनकी अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि आखिर वह क्यों अभी तक बच्चे से नहीं मिलने गए. पुष्पा स्टार का कहना है कि लीगल कारणों की वजह से वह अभी तक घायल बच्चे से नहीं मिले.
बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गयी थी. अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई तो उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
बेल पर बाहर
मेकर्स ने इस घटना को लेकर माफी मांगी थी तो अल्लू अर्जुन ने भी एक वीडियो बनाकर 25 लाख रुपये मृतका के परिवार को देते हुए प्रतिक्रिया दी थी. इस केस में इतना बवाल हुआ था कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा था. फिलहाल वह 4 हफ्तों की बेल पर बाहर है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.