Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर 22 दिसंबर की शाम को छह लोगों ने हमला किया था. इन लोगों ने घर के फूलों के गमले तोड़ दिए और टमाटर भी फेंके थे. अब इन लोगों ने ये आरोप लगाया है कि उनको धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Trending Photos
Allu Arjun House Vandalized Case: 5 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इससे पहले 4 दिसंबर को इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थिएटर्स में रखा गया. जहां भगदड़ मचने एक 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उसका 8 साल का बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया, पिछले 25 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी किया गया था.
हालांकि, एक्टर को उसी दिन हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी और 14 दिसंबर की सुबह वो अपने घर वापसी पहुंच गए थे, लेकिन इस मामले ने इतना गंभीर रुप ले लिया था कि बात संसद तक पहुंच गई थी, जिसके बाद OUJAC सदस्यों ने अल्लू अर्जुन के घर जमकर तोड़फोड़ की. इन लोगों ने घर के फूलों के गमले तोड़ दिए और टमाटर भी फेंके थे. अब इस मामले में एक नया मोड आ गया है. दरअसल, सुपरस्टार के घर तोड़फोड़ करने वाले OUJAC सदस्यों को कहना है कि उनको धमकियां मिल रही हैं.
सुपरस्टार के घर तोड़फोड़ करने वालों को मिल रही धमकी
जी हां, आपने सही सुना. सुपरस्टार के घर में तोड़फोड़ मामले में उस्मानिया विश्वविद्यालय और संयुक्त कार्रवाई समिति के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए थे, जिसके बाद स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक्टर के फैंस उन्हें फोन करके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. 22 दिसंबर की शाम को सुपरस्टार के घर पर 6 लोगों ने हमला किया था. ये लोग फिल्म ‘पुष्पा-2’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में मारी गई महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.
अल्लू अर्जुन के फैंस दे रहे धमकी
अब इन लोगों का आरोप है सुपरस्टार के फैंस उनको फोन पर धमकी दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसकी जांच करने और मामला दर्ज करने की मांग की है. इससे मामले की जांच में लगे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे फोन आने की शिकायत मिली है, जिसकी जांच जारी है. तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने रविवार को कहा कि 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और कोर्ट इस पर विचार कर रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.