'मेरे कैरेक्टर पर...' BJP विधायक पर फूटा शाहरुख खान की को-स्टार का गुस्सा, बोलीं- 'सबसे सामने माफी मांगें..'
Advertisement
trendingNow12580051

'मेरे कैरेक्टर पर...' BJP विधायक पर फूटा शाहरुख खान की को-स्टार का गुस्सा, बोलीं- 'सबसे सामने माफी मांगें..'

Prajakta Mali: मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने बीजेपी विधायक सुरेश धस पर उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है. उन्होंने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई और सार्वजनिक माफी की मांग की. प्राजक्ता ने कहा कि राजनीति के लिए कलाकारों को निशाना बनाना गलत है.

Shah Rukh Khan Swades Co-Star Prajakta Mali

Shah Rukh Khan Swades Co-Star Prajakta Mali: दिग्गज मराठी एक्ट्रेस और 15 साल की उम्र में शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' (2004) के अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता माली ने शनिवार को BJP विधायक सुरेश आर. धस की उनके खिलाफ किए गए ऑफेंसिव कमेंट्स पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSCW) में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने की प्लान कर रही हैं. 

प्राजक्ता ने विधायक धस से सार्वजनिक माफी की मांग की है. प्राजक्ता ने कहा कि बीजेपी विधायक धस ने उनके चरित्र और प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए, जिससे वे बेहद आहत हैं. प्राजक्ता ने बताया कि धस ने उनके और बाकी मराठी एक्ट्रेसेस के नाम लेकर गलत बातें कही हैं. ये बयान सरपंच संतोष पंडित देशमुख की हत्या के विवाद के दौरान दिया गया. प्राजक्ता ने कहा कि फिल्मी कलाकारों को "नरम लक्ष्य" मानकर ऐसे बयान देना गलत है, जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए माफी की मांग की. 

प्राजक्ता माली ने BJP विधायक पर लगाए आरोप

उन्होंने बताया कि ये मामला काफी समय से चल रहा था, लेकिन उनकी चुप्पी को सहमति समझा गया. विधायक धस ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम की तस्वीर का जिक्र करते हुए बिना आधार के आरोप लगाए, जिससे सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल हो गए. इस कारण उनकी मां परेशान हुईं और उनके भाई को सोशल मीडिया से हटना पड़ा. प्राजक्ता ने धस से सार्वजनिक माफी की मांग की और कहा कि ऐसे बयान महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं. 

अथिया शेट्टी ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, अनुष्का शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया में बिता रहीं वक्त; VIDEO वायरल

सार्वजनिक माफी और सख्त कार्रवाई की मांग की

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केवल महिला कलाकार ही वहां जाती हैं, पुरुष कलाकार क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि नेताओं को अपनी राजनीति में कलाकारों को नहीं घसीटना चाहिए. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और बाकी नेताओं ने प्राजक्ता का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ सकता है. प्राजक्ता ने सरकार से अपील की कि सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, जो तेजी से बढ़ती जा रही है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news