'पुष्पा 2' का देशभर में क्रेज देखा जा सकता है. इस बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म विवादों में भी घिरी. कुछ ऐसी ही खबरें ही हैदराबाद से भी सामने आई. जहां फिल्म देखने पहुंची भीड़ के बीच भगदड़ हो गई और एक महिला की मौत हो गई. अब मेकर्स ने इस घटना पर रिएक्ट किया है.
Trending Photos
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का क्रेज देशभर में देखा जा सकता है. 5 दिसंबर को इस क्रेज के बीच फिल्म थिएटर में रिलीज हो चुकी है. वहीं इन धूम-धड़ाके के बीच 'पुष्पा 2' को लेकर विवाद भी हुआ. हैदराबाद के थिएटर में भगदड़ की वजह से 35 साल की एक महिला की मौत हो गई तो उसका 9 साल का बेटा बुरी तरह घायल हो गया. अब इस दर्दनाक घटना पर 'पुष्पा 2' के मेकर्स का ऑफिशियल बयान सामने आया है.
मैध्री मूवी मेकर्स ने ट्विटर पर रिएक्शन दिया. जहां उन्होंने इस ट्रैजिक घटना के बारे में बात की. इस खबर के बाद 'पुष्पा 2' को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. खबरें तो लाठीचार्ज की भी हैदराबाद से सामने आई थी.
महिला की मौत की घटना पर 'पुष्पा 2' के मेकर्स
मेकर्स ने इस घटना को लेकर कहा, 'पिछली रात स्क्रीनिंग के दौरान जो हुआ वह दिल तोड़ देने वाला था. हमारी प्रार्थनाएं मृतक के परिवार के साथ है. साथ ही इलाज चल रहे बच्चे के भी जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. हम इस मुश्किल वक्त में परिवार का पूरा साथ देंगे. बहुत ही दुख के साथ मैध्री मूवी मेकर्स.'
We are extremely heartbroken by the tragic incident during last night’s screening. Our thoughts and prayers are with the family and the young child undergoing medical treatment.
We are committed to standing by them and extending all possible support during this difficult time.…
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 5, 2024
भगदड़ में एक की मौत
ये घटना 4 दिसंबर की है. जब हजारों की संख्या में लोग अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को एन्जॉय करने के लिए पहुंचे. सब सुपरस्टार की एक झलक पाना चाहते थे. लेकिन देखते ही देखते संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ की स्थिति बन गई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई तो उसका बेटा भी घायल हो गया.
'पुष्पा 2' को लेकर देशभर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इसे तगड़ी ओपनिंग मिल सकती है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ साथ फहाद फाजिल की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. इसका बजट 400-500 करोड़ के करीब बताया जा रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.