Amitabh Bachchan का ऐलान, फिल्म 'Kisaan' के हीरो होंगे Sonu Sood
Advertisement
trendingNow1821415

Amitabh Bachchan का ऐलान, फिल्म 'Kisaan' के हीरो होंगे Sonu Sood

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद (Sonu Sood)  ने ये कहा...

Amitabh Bachchan का ऐलान, फिल्म 'Kisaan' के हीरो होंगे Sonu Sood

नई दिल्ली: किसानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार को सोनू सूद (Sonu Sood) की नई फिल्म 'किसान' (Kisaan) की घोषणा की गई है. फिल्म ई. निवास द्वारा निर्देशित और राज शांडिल्य इसके प्रोड्यूसर होंगे. इसकी घोषणा करते हुए महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, 'फिल्म किसान के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं. इसके डायरेक्टर ई. निवास हैं. इसमें लीड रोल सोनू सूद निभा रहे हैं.'

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद (Sonu Sood)  ने लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद सर.'

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट में लिखा, 'किसान में सोनू लीड रोल में होंगे. फिल्म को ई निवास डायरेक्टर करेंगे. फिल्म ड्रीम गर्ल के जरिए बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले राज शांडिल्य इसके प्रोड्यूसर होंगे. फिल्म की अन्य कास्ट के बारे में जल्द जानकारी दी जाएगी.'

सोनू ने हाल ही में एक किताब लॉन्च की थी, जिसका टाइटल है 'आई एम नॉट मसीहा'. पहले कुछ लोगों ने सोनू की आलोचना की थी कि लोग उनके लिए मसीहा शब्द का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, शायद ऐसी आलोचनाओं का जवाब देने के लिए सोनू सूद ने अपनी किताब के लिए यह टाइटल चुना है. 

आपको बता दें कि सोनू सूद बीते साल कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान उन जरूरतमंदों के लिए सबसे आगे खड़े नजर आए थे जो अपने घरों से सैकड़ों मील दूर रोजी रोटी कमाने के लिए रहते हैं. सोनू ने प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके घर भेजा ही बाद में उन्होंने हर तरह से परेशान लोगों की मदद करना शुरू कर दिया. जिसके बाद से लोग सोनू सूद को 'मजदूरों का मसीहा' और 'बॉलीवुड का रियल सुपरहीरो' जैसे नाम से पुकारने लगे हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news