अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की मेजबानी में व्यस्त हैं.
Trending Photos
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन अपने काम को प्रार्थना की तरह मानते हैं और उनका कहना है कि उन्हें कभी-कभी इससे डर लगता है. 75 साल के अभिनेता ने गुरुवार को अपने ब्लॉग पर छठ पूजा के बारे में लिखा, "विश्वास और प्रार्थनाएं एक-दूसरे के करीब हैं और दोनों की शक्ति काफी अधिक है और यह लाखों के अस्तित्व में हैं और इसकी गंभीरता पीढ़ियों के लिए चमत्कारी है."
ये मुझे डराते हैं
उन्होंने कहा, "मैं अपना काम स्वीकार करता हूं यह प्रार्थना हो सकती है, हालांकि कई बार मेरी प्रार्थना गलत हो जाती हैं. ये मुझे डराते हैं मुझे इसकी वास्तविकता के साथ असत्य का पता चलता है." अमिताभ इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की मेजबानी में व्यस्त हैं.
मृत्यु कभी सुखद नहीं हो सकती
हाल ही में अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बुधवार को जुहू के इस्कॉन मंदिर में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया था. वहां उन्होंने कहा था कि मृत्यु कभी सुखद नहीं हो सकती और इसके बाद होने वाले दुख को मापा नहीं जा सकता.