Kaun Banega Crorepati season 14: हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुलासा किया है कि उनके क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati season 14) के नए सीजन में कंटेस्टेंट्स कुछ बदलाव देखेंगे.
Trending Photos
Kaun Banega Crorepati season 14 New Twist: हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati season 14) में आने वाले नए ट्विस्ट के बारे में फैंस को जानकारी दी है. आपको बता दें कि इस साल भारत को आजादी मिले 75 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में 'केबीसी' (KBC) में अब एक नया पड़ाव जोड़ा जा रहा है जो 75 लाख है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया जिसमें बिग बी 'केबीसी' मंच पर अपनी कुर्सी पर दिखाई दे रहे हैं. वो कंटेस्टेंट को 1 करोड़ रुपये जीतने की बधाई देते हैं और पूछते हैं कि क्या वो 7.5 करोड़ रुपये के सवाल को खेलना चाहेंगे?
बिग बी ने शेयर किया वीडियो
होस्ट अमिताभ बच्चन की बात सुनकर कंटेस्टेंट खुद से अनुमान लगाना शुरू कर देता है कि अगर उसने गलत जवाब दिया तो उसे सिर्फ 3.75 लाख रुपये ही मिलेंगे. हालांकि, अमिताभ फिर हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को आश्वस्त करते हैं और कहते हैं कि अगर आप प्रश्न का सही उत्तर देते हैं, तो 7.5 करोड़ रुपये जीत जाएंगे. लेकिन, आपका जवाब गलत हुआ तब भी आप 75 लाख रुपये घर लेकर जाएंगे. बिग बी आगे कहते हैं कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर 'केबीसी' में अब नए पड़ाव को जोड़ा गया है.
Iss saal KBC mein hoga kuch naya, jackpot hoga ₹7.5 Crores ka aur judega ₹75 lakh ka ek naya padaav. #KBC2022 coming soon! Stay tuned!@SrBachchan pic.twitter.com/xqV8xyUXvV
— sonytv (@SonyTV) July 9, 2022
22 साल पहले शुरू हुआ था शो
आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर 'केबीसी' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. तभी से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हालांकि, सिर्फ तीसरे सीजन को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने होस्ट किया था. फिल्हाल नए सीजन के प्रीमियर की तारीख की अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है. बात करें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उन्हें अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ 'रनवे 34' में देखा गया था. इस फिल्म को अजय ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार में थीं. इसके अलावा जल्द ही बिग बी अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन (Nararjun) मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर