#Throwback: एक ही फ्रेम में कैद हुए तीन बच्चन, ट्विटर पर वायरल हुआ बिग बी का पोस्ट
Advertisement
trendingNow1533464

#Throwback: एक ही फ्रेम में कैद हुए तीन बच्चन, ट्विटर पर वायरल हुआ बिग बी का पोस्ट

सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले बिग बी ने अपने ट्विटर अकांउट से एक कोलाज को शेयर किया जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी साथ नजर आ रही है.

(फोटो साभार- @SrBachchan)

नई दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी एक साथ नजर आ रही है. सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले बिग बी ने अपने ट्विटर अकांउट से एक कोलाज को शेयर किया जिसमें बच्चन परिवार की तीनों पीढ़ी साथ नजर आ रही है. तस्वीर में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक फ्रेम को लेकर खड़े नजर आ रहे हैं जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर है. ठीक इसी तरह बिग बी एक फ्रेम को पकड़े हुए हैं जिनमें अभिषेक बच्चन की तस्वीर है और अपने दादा जी और पिता की तरह अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या को अपनी बांहों में लिए दिख रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि "एक ही फ्रेम में तीन पीढ़ी, बच्चन. 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट पोस्ट पर दिया विवेक ओबेरॉय को जवाब, बोले- 'सोच समझ कर...'

बॉलीवुड में अगर काम की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news