इमोशनल हुए स्टार्स, अमिताभ बच्चन से लेकर अन्नया पांडे तक ने ऐसे मनाया Fathers Day
trendingNow1540777

इमोशनल हुए स्टार्स, अमिताभ बच्चन से लेकर अन्नया पांडे तक ने ऐसे मनाया Fathers Day

बॉलीवुड स्टार्स इस दिन को खास अंदाज में सेलीब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, करण जौहर जैसे सितारे भी अपने पिता को याद करके इमोशनल हो रहे हैं...

इमोशनल हुए स्टार्स, अमिताभ बच्चन से लेकर अन्नया पांडे तक ने ऐसे मनाया Fathers Day

नई दिल्ली: फादर्स-डे के मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर करण जौहर, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे के साथ कई सारे सितारे इमोशनल नजर आ रहे हैं.बॉलीवुड स्टार्स इस दिन को खास अंदाज में सेलीब्रेट कर रहे हैं. कोई इस मौके पर हर दिन पिता का बता रहा है तो कोई इस दिन अपने बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके पिता को शुक्रिया कह रहा है तो कोई कविता लिख रहा है. 

सारा ने याद की पहली बारिश

सारा अली खान ने इस इस मौके पर सैफ अली खान के साथ अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करके लिखा है, 'हैप्पी फादर्स डे अब्बा शुक्रिया हमेशा मेरा साथ देने के लिए, छुट्टियों पर मेरे साथी होने के लिए, मुझे पढ़ाने के तरीके के लिए, मुझे मेरी पहली बारिश और बर्फ दिखाने के लिए, और मुझे सब कुछ सिखाने के लिए.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Fathers’ Day Abba partnerincrime

A post shared by Sara Ali Khan saraalikhan95 on

महानायक ने कहा 
वहीं इस मौके पर महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि हर दिन पिता का ही है. लेकिन तब भी एक तस्वीर तो बनती है.

क्यूट अनन्या पांडे 
अनन्या पांडे ने भी अपने बचपन की तस्वीर के साथ लिखा है, 'मेरे सभी नखरे सुनने से, मुझे जो कुछ भी मैं चाहती थी उससे अधिक देने के लिए और मुझे एक राजकुमारी की तरह ट्रीट करने के लिए- आप मेरे रास्ते और मंजिल को बहुत हाईट पर सेट कर चुके हैं. हैप्पी फादर्स डे पापा, आई लव यू द मोस्ट.'

अर्जुन कपूर के 'डैडी कूल' 
इस मौके पर अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर को सबसे कूल कपूर बताया. इतना ही नहीं अर्जुन ने यहां एक जबरदस्त तस्वीर भी शेयर की है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

To the coolest Kapoor in our family. 

A post shared by Arjun Kapoor arjunkapoor) on

जाह्नवी ने कहा 'स्ट्रॉन्ग'
वहीं बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस मौके पर अपने पिता को स्टॉन्गेस्ट डेड बताया है. 

करण जौहर का निराला अंदाज 
करण जौहर ने अपने पिता के नाम पर ही अपने बेटे का नाम रखा है. इसलिए उन्होंने बड़े ही अलग अंदाज में अपना मैसेज लिखकर अपने पिता यश जौहर को याद किया. 

ससुर को किया विश
इनके अलावा सोनम कपूर ने इस मौके पर अपने पिता के साथ अपने ससुर को भी याद करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं अनिल कपूर की गोद में एक प्यारे से मैसेज के साथ वह सोशल मीडिया पर छाई हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

To always spoiling me. Love you papa! Happy Father’s Day to someone who has unending faith in me.. @priya.ahuja27 #harishahuja

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

इनके अलावा भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने अलग-अलग अंदाज में अपने पिता को याद किया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news