Amrita Singh चाहती थीं Saif Ali Khan को फ्राइंग पैन से मारना, कहा-'मैं खूब रोई और लड़ी'
Advertisement
trendingNow11239145

Amrita Singh चाहती थीं Saif Ali Khan को फ्राइंग पैन से मारना, कहा-'मैं खूब रोई और लड़ी'

Amrita Singh: सिमी गरेवाल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, अमृता सिंह (Amrita Singh) ने बताया था कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का बाकी एक्ट्रेस के साथ काम करना उन्हें पसंद नहीं था. इसके अलावा उन्होंने सैफ और अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की. 

 

saif ali khan

Amrita Singh-Saif Ali Khan: अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एक बार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की थी और कहा था कि सैफ के साथ शादी ने उन्हें शांत और जेंटल बना दिया. अमृता और सैफ साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. वहीं, सिमी गरेवाल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, अमृता (Amrita Singh) ने दूसरी एक्ट्रेस के साथ सैफ के काम को लेकर कहा था कि इससे वो इनसिक्योर फील करती हैं. अमृता ने उस समय खुद को थोड़ी बहनजी कहा था. उन्होंने ये भी कहा कि पहले वो सिर्फ अपने लिए जीती थी और कितनी बार लोग उनसे बात करने से पहले दो बार सोचते थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HT City (@htcity)

 

अमृता ने की सैफ की हीरोइनों पर बात

 

सिमी गरेवाल के साथ एक एपिसोड में, जब अमृता से पूछा गया कि 'क्या वो सैफ अली खान के लिए कभी इनसिक्योर फील करती हैं?' तो अमृता ने हां में इसका उत्तर दिया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं झूठ बोलूंगी अगर मैंने कहा कि मैं ऐसा फील नहीं करती. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए ऐसा महसूस करना नॉर्मल है'. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं रोई और लड़ी, वो हर काम किया जो कोई भी महिला करना चाहती थी. मैं सैफ के सिर पर फ्राइंग पैन से मारना चाहती थी'. इस पर सैफ अली खान ने मजाक में चुटकी लेते हुए कहा कि 'अमृता ने हकीकत में भी उन्हें पीटा था.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @omikafilms12

 

13 साल बाद लिया तलाक

 

शादी के 13 साल बाद अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपनी शादी को खत्म कर दिया था. दोनों के दो बच्चे हैं सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान. वहीं, बेटी सारा ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि 'दोनों का अलग होना उस समय का सबसे अच्छा फैसला था'. अमृता सिंह और सैफ ने साल 2004 में तलाक ले लिया था. इसके कई सालों बाद यानी 2012 में सैफ ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी की थी. अब करीना और सैफ के भी दो बेटे हैं तैमूर और जहांगीर अली खान हैं.

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को जब इस एक्ट्रेस ने कहा- 'अगर मेरी बेटी होती तो तुम जैसी होती', एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक

 

Trending news