Ananya Pandey In Dharma Production: लाइगर के फ्लॉप होने से अनन्या पांडे को बड़ा झटका लगा है. अपने छोटे से करियर में उन्होंने पांच से तीन फिल्में धर्मा प्रोडक्शंस के लिए की. इन तीनों में ही उनकी पहचान नहीं बन सकी. मगर वह धर्मा के ही साथ फिल्म से अलग एक नई शुरुआत करने की तैयारी में हैं.
Trending Photos
Ananya Pandey Career: चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से अब तक पांच फिल्में कर चुकी हैं. उनकी डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर फ्लॉप थी, दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर के साथ उन्होंने हिट का स्वाद चख लिया. इसके बाद कोरोना का दौर आया और इसमें अनन्या की दो फिल्में ओटीटी पर आईं. दोनों को खराब रिव्यू मिले और दर्शकों का खराब रेस्पॉन्स. एक थी शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ खाली पीली और दूसरी दीपिका पादुकोण जैसी स्टार वाली गहराइयां. इसके बाद अनन्या की उम्मीदों को फिल्म लाइगर का सहारा था. वह विजय देवरकोंडा के साथ इस फिल्म में थीं. फिल्म के प्रमोशन का जोश देख कर वह सपने देखने लगी थीं कि लाइगर के हिट होते ही वह बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की स्टार हीरोइन बन जाएंगी. मगर हुआ उल्टा. फिल्म सुपरफ्लॉप रही. साउथ में तो दरवाजे बंद हो ही गए, बॉलीवुड में जो लोग उन्हें लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे थे, वह और सोच में पड़ गए.
नया प्रोजेक्ट, कॉल मी बे
लाइगर के पिटने का दुख अनन्या ने इटली में छुट्टियां बिता कर मनाया. लौटीं तो सीधे अपने घर जैसे धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफिस पहुंच गईं. वहां से स्क्रिप्ट हाथ में लेकर निकलीं. खबर है कि फिल्मों के खराब रिकॉर्ड के बाद अनन्या अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रही हैं. यहां भी उन्हें धर्मा का ही सहारा है. धर्मा की डिजिटल विंग धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले वेबसीरीज बनने जा रही है, कॉल मी बे. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर आएगी. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो दोस्ताना 2 का निर्देशन करने जा रहे कॉलिन डीकुन्हा इस सीरीज के डायरेक्टर होंगे. तीन राइटरों ने मिलकर इस सीरीज की कहानी लिखी है.
एक्टिंग दिखाने का पूरा मौका
सूत्रों की मानें तो इस सीरीज में अनन्या को अपनी एक्टिंग दिखाने का पूरा मौका मिलेगा और कहानी सिर्फ उन्हीं के चारों तरफ घूमेगी. वह फिल्म में एक धनी परिवार की ऐसी युवती के रूप में दिखेंगी, जो एक बड़े घोटाले में फंस जाती है. अमीर परिवार की होने के कारण उसे आम जिंदगी के ज्यादा तजुर्बे नहीं होते, लेकिन जब वह घोटाले से खुद को निकालने का संघर्ष करती है तो समझदार बनकर सामने आती है. सीरीज 2023 के सेकेंड हाफ में रिलीज होगी. इस बीच अनन्या पांडे की एक फिल्म पिछले दिनों अनाउंस हुई है. वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट ड्रीमगर्ल 2 में भी नजर आएंगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर