अनन्या पांडे ने दिए सलमान खान के सवालों के ऐसे आढ़े-तेढ़े जवाब! अब VIDEO हो रहा VIRAL
Advertisement
trendingNow1603887

अनन्या पांडे ने दिए सलमान खान के सवालों के ऐसे आढ़े-तेढ़े जवाब! अब VIDEO हो रहा VIRAL

सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के सेट पर रविवार को आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' की टीम नजर आने वाली है...

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के सेट पर रविवार को आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' की टीम नजर आने वाली है, इस मजेदार एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. क्योंकि इस शो में अनन्या पांडे  (Ananya Pandey) ने सलमान खान के सवालों के कुछ बड़े ही आढ़े-तेढ़े जवाब दिए हैं. 

दरअसल इन दिनों आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' की कास्ट कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे  (Ananya Pandey) जोरदार अंदाज में फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में अब ये तीनों स्टार्स सुपरस्टार सलमान खान के शो में पहुंचे और जमकर मस्ती की. आज यानी रविवार को ये शो प्रसारित होने वाला है. देखिए यह वीडियो...

यहां हम देख सकते हैं कैसे सलमान खान अपने शो के बारे में अनन्या पांडे से बैक टू बैक सवाल कर रहे हैं. अनन्या के कानों में एक हैडफोन लगा है और वह सलमान की लिप्सिंग को देखकर उनके सवालों के जवाब दे रही हैं. इस वीडियो को खुद अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर सारे फैंस हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. मात्र 2 घंटे में इस वीडियो को 6 लाख 36 हजार से भी ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. अनन्या ने यहां कैप्शन में बताया है कि आज रात 9 बजे इस एपिसोड का प्रसारण होगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news