सेलिब्रेटी कपल में 'विरूष्का' की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. साल 2018 में विराट और अनुष्का की शादी को एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर दोनों की शादी की कुछ अनदेखी फोटोज खूब वायरल हुई थीं. सेलिब्रेटी कपल में 'विरूष्का' की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. अनुष्का इन फोटोज को खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
अनुष्का ने विराट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे दिन... फिलहाल काम से टाइम निकालकर दोनों हॉलीडे एंजॉय कर रहे हैं.
अनुष्का ने विदेश में मनाया नया साल, अब पति विराट को ऐसे दे रहीं हैं शुक्रिया...
बता दें कि अनुष्का ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के टेस्ट मैच के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट के साथ गई थीं. दोनों ने मैच की जीत को साथ में सेलिब्रेट किया था. इतना ही नहीं अनुष्का ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात भी की थी. हाल ही में अनुष्का की शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई है. इस फिल्म में अनुष्का ने एक दिव्यांग साइंटिस्ट का रोल निभाया है. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी लेकिन अनुष्का की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई.