'लाल सलाम' में AI की मदद से गाना रीक्रिएट करने पर AR रहमान ने तोड़ी चुप्पी, लोग उठा रहे थे सवाल
Advertisement
trendingNow12086657

'लाल सलाम' में AI की मदद से गाना रीक्रिएट करने पर AR रहमान ने तोड़ी चुप्पी, लोग उठा रहे थे सवाल

AR Rahman on AI Song: रजनीकांत की आने वाली फिल्म लाल सलाम के गाने #ThimiriYezhuda को लेकर विवाद हुआ. जिस पर अब एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कैसे बंबा वाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को एआई की मदद से लेना क्यों गलत नहीं है.

एआर रहमान

मशहूर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान ने लेटेस्ट गाने 'Thimiri Yezhuda' को लेकर चुप्पी तोड़ी है. AI के मदद करने को लेकर कुछ लोग उनसे नाराज थे. ऐसे में उन्होंने इस विवाद को लेकर रिएक्ट किया है. दरअसल AR रहमान, रजनीकांत की अगली फिल्म 'लाल सलाम' में 'Thimiri Yezhuda' गाने के लिए AI की मदद से  दिवगंत गायक बंबा वाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को रिक्रिएट किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ा. ऐसे में अब एआर रहमान ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया है अनुमति के साथ किया है. 

मंगलवार को ट्विटर पर एआर रहमान ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए इस बारे में चुप्पी तोड़ी. उन्होंने पहले तो ये बताया कि एआई टूल के जरिए उन्होंने दिवगंत सिंगर्स की आवाज को फिर से रिक्रिएट किया है. उन्होंने लिखा, 'हमने इस गाने को लेकर सिंगर्स की फैमिली से परमिशन ली. इसके लिए हमने जो भुगतान बनता है, वो भी पे किया. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही तरीके से हो तो ये घातक नहीं होती.'

कौन थे वो दो दिवगंत सिंगर
मालूम हो, बाम्बा वाक्या ने एआर रहमान के साथ कई गानों में साथ में काम किया था. मगर साल 2022 में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. वहीं शाहुल हमीद की बात करें तो साल 1997 में उनका कार क्रैश में मौत हो गई थी.

गाने पर विवाद
मालूम हो, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत एक फिल्म बना रही हैं जिसका नाम है लाल सलाम. ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में Thimiri Yezhuda गाने में दिवगंत सिंगर्स की आवाज को एआई के माध्यम से नए अंदाज में पिरोया गया. इसी बात पर कुछ यूजर्स नाराज थे. जिन्हें लग रहा था कि ऐसे किसी गायक के जाने के बाद उनकी आवाज का टेक्नोलॉजी की मदद से फायदा उठाना गलत है. मगर अब एआर रहमान ने साफ किया कि उन्होंने कानूनी रूप से इस गाने में तकनीक का इस्तेमाल किया है.

Trending news