Arijit Singh Injured: कॉन्सर्ट में फीमेल फैन ने खींचा हाथ, लगी चोट, सिंगर ने प्रोग्राम रोककर लगा दी क्लास!
Advertisement
trendingNow11686207

Arijit Singh Injured: कॉन्सर्ट में फीमेल फैन ने खींचा हाथ, लगी चोट, सिंगर ने प्रोग्राम रोककर लगा दी क्लास!

Arijit Singh Viral Video: अरिजीत सिंह जब लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे तभी उनकी एक फीमेल फैन ने एक्साइटमेंट में आकर सिंगर का हाथ खींचा जिसके बाद वो काफी परेशान दिखे और आखिरकार उन्होंने फैन की क्लास लगा दी.

Arijit Singh Injured: कॉन्सर्ट में फीमेल फैन ने खींचा हाथ, लगी चोट, सिंगर ने प्रोग्राम रोककर लगा दी क्लास!

Arijit Singh Live Concert Video: अक्सर लाइव कॉन्सर्ट में फैंस उत्सुकता में आकर कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं ठहराया जा सकता. अब ऐसा ही कुछ हुआ है सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के साथ जो लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे कि तभी कुछ ऐसा हुआ जिसे वो बर्दाश्त ना कर सके और प्रोग्राम रोककर उन्होंने सबसे पहले अपने फैन की क्लास ही लगा दी. खास बात ये है कि उन्हें चोट उनकी एक फीमेल फैन की वजह से लगी. 

रविवार को हुए कॉन्सर्ट में हुआ हादसा
हुआ ये कि अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. वो फैंस के काफी नजदीक थे तभी एक फीमेल फैन ने उनका हाथ पकड़ा और जोर से खींच दिया. जो बताया गया है उसके मुताबिक इससे अरिजीत के हाथ में झटका लगा और उनका हाथ कांपने लगा. जिससे वो काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कर रहे थे.  हालांकि इसके बाद उन्होंने बेहद तहजीब में रहते हुए उस फैंस को अच्छे से समझाया. 

रोका शो, लगाई फैन की क्लास
इस दौरान लाइव कॉन्सर्ट को अरिजीत ने बीच में ही रोक दिया और उस फीमेल फैन से बात की. अरिजीत सिंह ने कहा कि ‘आप मुझे खींच रहे थे. इसमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर मैं परफॉर्म ही नहीं कर पा रहा तो भला आप इन्जॉय कैसे करेंगे. आपने खींचा, मेरे हाथ कांप रहे थे तो क्या मैं चला जाऊं?

वहीं ये हाथ खींचने का मामला कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे अरिजीत को हाथ पर गर्म पट्टी तक बांधनी पड़ी. जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं ये फोटो सामने आने के बाद अब लोग भी उस फैन को ट्रोल कर रहे हैं और ऐसे लोगो के प्रति सहानुभूति ना जताने की बात कह रहे हैं. वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी के साथ ऐसा कुछ हुआ हो. बल्कि इससे पहले भी कई और सेलेब्स के साथ स्टेज पर बदसलूकी हो चुकी है.  

   

Trending news