Drugs Case: बस एक बयान से बढ़ीं Arjun Rampal की मुश्किलें, हो सकते हैं गिरफ्तार
topStories1hindi811625

Drugs Case: बस एक बयान से बढ़ीं Arjun Rampal की मुश्किलें, हो सकते हैं गिरफ्तार

बीते दिनों से NCB अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की जांच में जुटी है, ड्रग्स मामले में आज वह NCB के सामने दोबारा पेश हुए, लेकिन अब एक डॉक्टर के बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 

Drugs Case: बस एक बयान से बढ़ीं Arjun Rampal की मुश्किलें, हो सकते हैं गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले के बाद सामने आया बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन अब भी कई राज छिपाए बैठा है. बीते लंबे समय से NCB इस बॉलीवुड ड्रग्स केस के चलते अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की जांच में जुटी है, ड्रग्स मामले में आज 21 दिसंबर को वह NCB के सामने दोबारा पेश हुए, लेकिन अब दिल्ली के एक डॉक्टर के बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. इस बयान के बाद अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गिरफ्तारी की होने का भी खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news