Pandit Jasraj के निधन पर भावुक हुईं Asha Bhosle, कहा- 'मैंने बड़ा भाई खो दिया'
Advertisement
trendingNow1730563

Pandit Jasraj के निधन पर भावुक हुईं Asha Bhosle, कहा- 'मैंने बड़ा भाई खो दिया'

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले प्रतिष्ठित भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दुखी हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: देश के प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का 17 अगस्त को अमेरिका के न्‍यूजर्सी में निधन हो गया है. वह शास्‍त्रीय संगीत के मेवाती घराने से ताल्‍लुक रखते थे. पंडित जसराज के निधन पर तमाम बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. इसी कड़ी में बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले प्रतिष्ठित भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर दुख जताया हैं. 

  1. प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन हो गया है
  2. पंडित जसराज के निधन पर तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया
  3. आशा भोसले प्रतिष्ठित भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर दुख जताया हैं

आशा भोसले (Asha Bhosle) ने पंडित जसराज को याद करते हुए लिखा, 'मैं पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं. मैंने ऐसे व्यक्ति को खोया जो मेरे लिए बेहद प्रिय थे. मैंने एक बड़े भाई को खो दिया है. संगीत का सूरज डूब गया. वह बहुत अच्छे गायक थे, हम एक दूसरे को काफी समय से जानते थे, यहां तक कि उनकी शादी के पहले से. वह मेरी बहुत प्रशंसा करते थे और वे हमेशा कहते थे, मैं तुम्हें गाना सिखाऊंगा.'

आशा भोसले ने अमेरिका ट्रिप को याद किया जब वह पंडित जसराज से मिली थीं. उन्होंने कहा, 'उन दिनों की बात है, जब मैंने अमेरिका में उनके शास्त्रीय स्कूल का दौरा किया था, जहां वह कई टैलेंट्स को संगीत सिखाते थे. मुझे याद है कि मैं कैसे उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहती थी. उसी ट्रिप में हम दोनों साथ में डिनर करने गए थे, जसराज जी शुद्ध शाकाहारी थे, वे स्वास्थ्य कारणों से मुझे भी शाकाहारी बनने का अनुरोध करते रहे. मैं हमेशा उनके बचपना को याद करूंगी.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

VIDEO

Trending news