आश्रम एक्ट्रेस Tridha Choudhury ने पूल में किया डांस, स्टाइल ने किया बॉलीवुड हसीनाओं को फेल
Advertisement
trendingNow1993730

आश्रम एक्ट्रेस Tridha Choudhury ने पूल में किया डांस, स्टाइल ने किया बॉलीवुड हसीनाओं को फेल

Tridha Choudhury Dance in Bikini: वेबसीरीज 'आश्रम' एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपने एक वीडियो से हंगामा मचा दिया है. 

फोटो साभार: Instagram@Tridhachoudhary

नई दिल्ली: प्रकाश झा की वेबसीरीज 'आश्रम' (Ashram) के दोनों सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज के सभी किरदारों ने भी जमकर लोगों की तारीफें पाईं. इस सीरीज में इंटीमेट सीन देकर फेमस हुईं एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) अब सोशल मीडिया पर लोगों की फेवरेट हैं. त्रिधा ने अब बिकिनी पहनरक पूल में डांस करते हुए इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. 

  1. आश्रम एक्ट्रेस का जोरदार डांस 
  2. वीडियो देख आप भी थिरकेंगे 
  3. वीडियो के संग फैंस को दिया एक टास्क 

पूल के अंदर थिरकीं त्रिधा

इस वीडियो में त्रिधा येलो और ब्लैक कलर की बिकिनी में पूल के अंदर नजर आ रही हैं. आम तौर पर एकट्रेस पूल में पोज देती हैं, या तैरती नजर आती हैं. लेकिन इस वीडियो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये बिंदास अंदाज अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. देखिए ये वीडियो...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

फैंस को दिया टास्क

इस वीडियो में त्रिधा जिस अंदाज में डांस कर रही हैं साफ नजर आ रहा है कि वह फुल ऑन वेकेशन मूड में हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'द वीकेंड डांस - #justtriding, ऐसा ही रील अपना बनाएं और डीएम के माध्यम से मुझे शेयर करें !!!'

लोगों ने की जमकर तारीफ

इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोग त्रिधा की तारीफें कर रहे हैं. कोई उनके फिगर का दीवाना हो रहा है तो कोई उनके इस बोल्ड अंदाज का. कमेंट में लोग उनका शुक्रिया कह रहे हैं क्योंकि त्रिधा के वीडियो ने उनका वीकेंड अच्छा बना दिया है. 

यह भी पढ़ें- छुट्टियों के बाद Kareena Kapoor का हुआ बुरा हाल, बदला-बदला सा दिखा रंग-रूप

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news