आखिर किसके पैसों पर है 'आश्रम' की बबिता की नजर? लेटेस्ट तस्वीर ने दिया हिंट
Advertisement
trendingNow11077690

आखिर किसके पैसों पर है 'आश्रम' की बबिता की नजर? लेटेस्ट तस्वीर ने दिया हिंट

त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एक बक्सा अपने पास रखी हुई हैं.

 

त्रिधा चौधरी

नई दिल्ली: वेब सीरीज 'आश्रम' में बबिता का किरदार निभाकर त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ऐसी लाइमलाइट में आईं कि फैंस उनकी हर हलचल पर नजर रखने लगे. इस बीच त्रिधा चौधरी यानी कि बबिता ने सोशल मीडिया पर एक बक्से के साथ ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे आखिर किसके पैसों पर बबिता की नजर है?

  1. ये क्या कर रही 'आश्रम' की बबिता?
  2. नया लुक वायरल
  3. किसके पैसों पर रख रहीं नजर

बक्से के साथ शेयर की तस्वीर

सामने आई तस्वीर में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) सीमेंट की बनी बेंच पर बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस के पास एक बक्सा रखा हुआ नजर आ रहा है. जिसके ऊपर एक्ट्रेस हाथ रखकर पोज देती नजर आईं. एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वो हल्के आसमानी कलर का वनपीस पहने हुई हैं जिसके साथ हाई बूट्स पहने हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए त्रिधा लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर की हुई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

 

कैप्शन खींच रहा ध्यान

सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ऐसा पोस्ट लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'प्राइज पर नजर है.' 

शिमरी साड़ी में ढाया था कहर 

इससे पहले त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) की लाल रंग की शिमरी साड़ी वाली तस्वीर खूब चर्चा में रही थी. इस तस्वीर को त्रिधा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- 'सुनहरे पल में चमकती हुई.' तस्वीर में त्रिधा सुर्ख लाल रंग की शिमरी साड़ी पहनी हुई दिखीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लाल रंग की लिपस्टिक और कान में ब्लैक और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन के इयररिंग्स और नेकलेस पहना हुए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

 

अदाएं हैं कातिलाना

त्रिधा चौधरी इस तस्वीर में कैमरे के सामने नहीं बल्कि किसी दूसरी ओर देख रही थीं. तस्वीर में त्रिधा का लुक्स देख फैंस बेकाबू हो रहे थे. साथ ही लगातार कमेंट कर एक्ट्रेस के इस इंडियन लुक की तारीफ भी की.

कई फिल्मों में कर चुकीं काम

त्रिधा चौधरी  (Tridha Choudhury) वेब सीरीज के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन फिल्मों में हिंदी भाषा के अलावा मलयालम,तमिल, बंगाली और तेलुगु भाषा पर आधारित फिल्में भी हैं जिसमें त्रिधा ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. 

 

इसे भी पढ़ें: टीवी की 'नागिन' ने कैमरे के सामने खोले शर्ट के बटन, तस्वीर देख फैंस हो रहे मदहोश!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news