बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं. अथिया शेट्टी ने अब न्यू ईयर के मौके पर बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर की है. चलिए दिखाते हैं अथिया शेट्टी की गजब की तस्वीरें.
Trending Photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं. शादी के दो साल बाद उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली है. मतलब ये कि सुनील शेट्टी नाना बनने वाले हैं. अब न्यू ईयर के मौके पर अथिया शेट्टी ने बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर की. जहां उनके पति राहुल भी नजर आ रहे हैं.
गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने नए सफर के खूबसूरत पल साझा किए. वो पति केएल राहुल के साथ बैठी, उनकी बांहों में बांहें डालकर आगे बढ़ती दिखीं. तीसरी तस्वीर एक कोट की थी जिसमें जिंदगी का फलसफा लिखा था.
अथिया शेट्टी को है 2025 का बेसब्री से इंतजार
अथिया शेट्टी ने लिखा, 'जिंदगी की रफ्तार को थोड़ा धीमा करें, ठहरें दूसरों ने आप पर जो आशीर्वाद बरसाया है उस बारे में सोचें, दिल की सुनें फिर नई शुरुआत में विश्वास रखें.' इन तस्वीरों के साथ लिखा, '2025 मैं बड़ी हसरतों के साथ तुम्हारी ओर देख रही हूं.' 2025 इसलिए भी खास है क्योंकि अथिया की डिलीवरी भी होनी है. संभव है कि गर्मियों तक उनकी डिलीवरी होनी है.
कहां हैं अथिया शेट्टी
आथिया शेट्टी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. यहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है. आथिया चौथा टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं. आथिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पहले बच्चे को लेकर खुशखबरी साझा की थी.
शादी-ब्याह
जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी की थी. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.
अथिया शेट्टी की फिल्में
आथिया शेट्टी ने 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म “हीरो” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास नहीं कर पाई थी.
शादी के बाद फिल्मों से हो गईं दूर
आथिया अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की सह-कलाकार "मुबारकां" और "मोतीचूर चकनाचूर" जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. देबमित्रा बिस्वाल द्वारा निर्देशित, "मोतीचूर चकनाचूर" में नवाजुद्दीन सिद्दीकी साथ आखिरी बार वो स्क्रीन पर मुख्य किरदार निभाती दिखी थीं. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली .
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.