चेहरे पर उदासी, लड़खड़ाते कदम और टूटा दिल...अतुल परचुरे को अंतिम विदाई देने पहुंचे राज ठाकरे
Advertisement
trendingNow12473286

चेहरे पर उदासी, लड़खड़ाते कदम और टूटा दिल...अतुल परचुरे को अंतिम विदाई देने पहुंचे राज ठाकरे

Atul Parchure Death: एक्टर अतुल परचुरे का सोमवार को निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उनके अंतिम दर्शकों के लिए उनके घर पर नेताओं से लेकर अभिनेताओं का आना जाना लगा हुआ है. 

Atul Parchure Final Rites

Atul Parchure Final Rites: 'द कपिल शर्मा शो' में कई किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. कुछ साल पहले उन्हें कैंसर का पता चला था, जिसका काफी समय से इलाज चल रहा था. उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. अतुल ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है. हाल ही में उनके अंतिम दर्शकों के लिए उनके घर पर नेताओं से लेकर अभिनेताओं का आना जाना लगा हुआ है.

इसी बीच जाने-माने राजनेता राज ठारके भी अतुल परचुरे के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें राज ठाकरे के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही है. साथ ही वो सफेद कुर्ता-पजामा पहने अतुल परचुरे के घर पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत एक्टर के अंतिम दर्शन किए और उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही राज ठाकरे उनके परिवार से भी मिले और अपनी सांत्वना भी दी. साथ ही फैंस भी उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

अतुल परचुरे के घर पहुंचे राज ठारके 

अतुल परचुरे काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे थे. हालांकि, इस जंग में एक्टर की जिंदगी हार गई. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में अतुल 
अतुल परचुरे ने बताया था कि डॉक्टर्स को उनके लीवर में 5 सेंटीमीटर का ट्यूमर मिला था. वहीं, 14 अक्टूबर सोमवार शाम को मराठी एक्टर जयवंत वाडकर ने अतुल की मौत की खबर दी, जिसने सभी को हौरान कर दिया. उनका अंतिन संस्कार आज किया जाएगा, जिसके लिए सभी उनके अंतिन दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

Bigg Boss 18: कैप्टेंसी टास्क में अरफीन खान की हुई जीत, मिला 'टाइम गॉड' का खिताब; श्रुतिका-एलिस की हुई खूब लड़ाई

हिंदी सिनेमा से लेकर मराठी सिनेमा तक बनाई पहचान 

बता दें, अतुल परचुरे कई हिंदी फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने किरदारों और अभिनय से फैंस के बीच अपनी खास पहचान बनाई. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है. वो इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. इतना ही नहीं, अतुल परचुरे को हाल ही में मराठी सिनेमा में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेश्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था और ये खिताब खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें ये दिया था. इसको लेकर उन्होंने अपनी फीलिंग्स भी बयां की थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news