नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा पिछले दिनों कैंसर की बीमारी को मात दे कर एक नई शुरुआत कर चुकी हैं. ताहिरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर इसी बीमारी के बारे में पोस्ट करती रहती हैं. ताहिरा ने हाल ही में कैंसर के बाद बॉडी पर हुए इस बीमारी के साइड इफेक्ट्स से उबरने की लंबी जर्नी को शेयर किया. ताहिरा ने अपनी नई-पुरानी कुछ फोटोज के साथ एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए बताया कि कैसे उनका सात साल का बेटा उनके लिए हीरो बनकर सामने आया.
ताहिरा ने लिखा कि हो सकता है मेरी कुछ फोटोज आपको अच्छी न लगें लेकिन ये आपके सोचने के नजरिए को जरूर बदल देंगी. पिछले कुछ महीने ने मेरी जिंदगी के सबसे कठिन दिनों में से रहे. और मैं शायद इसे समझा भी न पाऊं कि ये कैटरपिलर से तितली बनने का फेस था या फिर वायस वर्सा. मैं लार्वा से लेकर पुपा या फिर और किसी और स्टेज में हो सकती हूं लेकिन ये सारा फेज बहुत स्पेशल और यूनिक है. इसी के साथ ताहिरा ने बताया कि कैसे उनके 7 साल के बेटे ने उनके लिए सुंदरता के मायने ही बदल दिए और उन्हें एक नया नजरिया दिया.
ताहिरा कश्यप ने शेयर की कैंसर सर्जरी की Photo, फैंस बोले - 'आपके हौसले को सलाम'
बता दें कि ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हुई थीं. पिछले साल ताहिरा ने जानकारी दी थी कि उन्हें कीमो के 12 सेशन से गुजरना है. ताहिरा का पूरे हौसले के साथ उनके पति आयुष्मान खुराना पूरा साथ दे रहे हैं. इतना ही नहीं ताहिरा हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के दौरान वॉक करती हुई भी नजर आई थीं.