Ayushmann Khurrana को मिली नई कामयाबी, TIME मैगजीन की सूची में शामिल
Advertisement

Ayushmann Khurrana को मिली नई कामयाबी, TIME मैगजीन की सूची में शामिल

टाइम मैगजीन में सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की इस साल की सूची में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को भी शामिल किया गया है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम मैगजीन में सौ प्रभावशाली व्यक्तियों की इस साल की सूची में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भी शामिल किया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान साल 2020 के लिए इस प्रतिष्ठित सूची में अपनी जगह बनाने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनके अलावा इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एड्स के इलाज को ढूंढ़ने की दिशा में काम करने वाले लंदन निवासी भारतीय मूल के डॉक्टर रवींद्र गुप्ता, शाहीन बाग आंदोलन से चर्चा में आईं बिल्किस बानो शामिल हैं.

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस पर कहा, 'टाइम ने मुझे जो पहचान दी है, उससे मैं वास्तव में बेहद विनम्र हूं. एक कलाकार के तौर पर, मेरी चाह हमेशा अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अपना योगदान देने की रही है और यह पल मेरे विश्वास और मेरे सफर का एक बहुत बड़ा प्रमाणीकरण है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

TIME's list of the 100 Most Influential People in the world is out, I'm honored to be a part of this group: time.com/time100 @TIME #TIME100

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हमेशा से यह माना है कि सिनेमा में किसी समाज के लोगों के बीच बातचीत करने का सही मुद्दा छेड़कर बदलाव लाने की ताकत है. उम्मीद करता हूं कि अपनी कहानियों के चुनाव से, मैं अपने देश और देशवासियों के प्रति अपना योगदान देने में समर्थ रहा हूं.' उन्होंने बॉलीवुड में 2012 में 'विकी डोनर' से कदम रखा और बाद में उन्होंने 'दम लगा के हईशा', 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'बधाई हो' और 'आर्टिकल 15' जैसी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से खुद को स्थापित किया.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news