Koffee With Karan 6 : जब आयुष्‍मान खुराना को करण जौहर ने किया था रिजेक्‍ट, किया खुलासा
Advertisement
trendingNow1479521

Koffee With Karan 6 : जब आयुष्‍मान खुराना को करण जौहर ने किया था रिजेक्‍ट, किया खुलासा

आयुष्‍मान खुराना करण जौहर के फेमस शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. 

(फोटो साभार : @ayushmannk)

नई दिल्‍ली : आयुष्‍मान खुराना बॉलीवुड में ऑफबीट फिल्‍मों से नाम कमाने वाले हिट एक्‍टर बन गए हैं. आयुष्‍मान खुराना ने साल 2018 में 'बधाई हो' और 'अंधाधुंध' जैसी बेहतरीन फिल्‍में दी हैं. इसी के साथ आयुष्‍मान खुराना करण जौहर के फेमस शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. इस चैट शो में आयुष्‍मान एक्‍टर विक्‍की कौशल के साथ एंट्री करने वाले हैं. 

शो में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए आयुष्‍मान ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में करण जौहर ने उन्हें इग्नोर किया था. आयुष्मान ने कहा कि मैं एक अवॉर्ड शो का होस्ट था. वहां पर मुझे करण जौहर मिले और मैंने उनसे उनका नंबर मांगा और पूछा कि क्या मैं आपका नंबर ले सकता हूं. मैं एक एक्टर बनना चाहता हूं. करण ने मुझे एक लैंड लाइन नंबर दिया. मैंने उस नंबर पर कॉल किया और करण जौहर से बात कराने को कहा. लाइन के दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने कहा कि हम न्यूकमर्स का ऑडिशन नहीं लेते.

Koffee With Karan 6 : बेबी ब्रदर ईशान के साथ शो में पहुंचेंगे शाहिद, भाई के साथ मिलकर खोलेंगे राज

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Up next on the Koffee couch, Vicky and the donor! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithVicky #KoffeeWithAyushmann

A post shared by Star World (@starworldindia) on

करण जौहर ने आयुष्‍मान की बात से इतेफाक रखते हुए कहा कि मैंने तुम्हें अपना असली नंबर दिया. ये कितनी अच्छी बात है. मैंने जरूर ही ये सोचा होगा कि तुम्हारे अंदर अच्छी प्रतिभा है. इस बात को सुनते ही आयुष्मान की हंसी निकल गई. 

Koffee With Karan 6: 'कॉफी किंग' अर्जुन कपूर के साथ बहन जाह्नवी ने यूं की मस्‍ती

बता दें कि इस शो में आयुष्‍मान खुराना के साथ एक्‍टर विक्‍की कौशल भी आने वाले हैं. ब्रोमांस एपिसोड को इस 16 दिसंबर की रात 9 बजे स्‍टार वर्ल्‍ड पर टेलीकास्‍ट किया जाएगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news