Box Office: अमिताभ बच्चन और तापसी की 'बदला' ने पकड़ी रफ्तार, कमाई में हुआ उछाल
trendingNow1505264

Box Office: अमिताभ बच्चन और तापसी की 'बदला' ने पकड़ी रफ्तार, कमाई में हुआ उछाल

 फिल्म 'बदला' की रिलीज के दो दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. 

Box Office: अमिताभ बच्चन और तापसी की 'बदला' ने पकड़ी रफ्तार, कमाई में हुआ उछाल

नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर रची गई है जिसकी शुरुआत में सिर्फ एक प्रेमी का खून दिखाया गया हे लेकिन जैसी ही फिल्म आगे बढ़ती है. एक ऐसा सच सामने आता है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. दो दिन के अंदर फिल्म ने 13.59 करोड़ की कमाई कर ली है. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर आंकड़े शेयर करते हुए अनुमान लगाया है कि फिल्म आज यानि कि रविवार को ग्रोस कमाई में बढ़ोतरी दर्ज कर सकती है. पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 5.04 करोड़ तो शनिवार को 8.55 करोड़ की कमाई की है. तरण का मानना है कि फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है और अब ये रविवार को उछाल मार सकती है. 

तापसी पन्नू का 'बदला' लेने आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, 40 साल से नहीं हारे हैं एक भी केस

शाहरुख खान के बैनर तले बनी फिल्म 'बदला' का एक मर्डर-थ्रिलर है. अमिताभ और तापसी ने दो साल बाद फिर से एकसाथ पर्दे पर वापसी की है. इस जोड़ी को फिल्म 'पिंक' में साथ देखा गया था. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा था कि सच नजर के सामने है, पर नजर झूठ पर है. यही इस फिल्म की पूरी कहानी है झूठ का पता लगाना. फिल्‍म 'बदला' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news