लगभग एक साल तक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurranas) से कॉन्टेक्ट में रहने के बाद उनके टीम ने निर्माता से कहा था कि आयुष्मान को गंजे आदमी का रोल करने में कोई इंट्रेस्ट ही नहीं है...
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurranas) की फिल्म 'बाला (Bala)' कल यानी 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म 'बाला (Bala)' के ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही इसे लेकर नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. पहले 'उजड़ा चमन' मेकर्स ने स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया, फिर डॉ. ज्यूस ने गाना चोरी और अब इस फिल्म पर एक नया आरोप लग चुका है.
सनी सिंह स्टारर 'उजड़ा चमन' के निर्माता फिल्म 'बाला (Bala)' के निर्माताओं के खिलाफ कंटेंट चोरी के मामले को वापस ले चुके हैं. लेकिन अब फिल्म 'बाला (Bala)' नए विवाद में फंस गई है. निर्माता कमल कांत चंद्रा ने आरोप लगाया कि फिल्म की पटकथा को उनकी बायोपिक से चोरी किया गया है.
कमल कांत चंद्रा का यह दावा है कि 'बाला (Bala)' मूलत: उनके जीवन की कहानी है. उनका कहना है कि अमर कौशिक द्वारा इस निर्देशित फिल्म की रिलीज पर 'परमानेंट रोल लगा देनी चाहिए'.
कमल कांत चंद्रा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि उन्होंने अभिनेता की फिल्म ‘बरेली की बर्फी' (जो कि 2017 में रिलीज हुई थी) के प्रमोशन के समय आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurranas) से कॉन्टेक्ट करके अपनी स्टोरी थीम उन्हें सुनाई थी.'
इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि फिल्म बाला पर परमानेंट स्टे लगाया जाए और मुझे फिल्म बनाने का मौका दिया जाया. आयुष्मान खुराना से लगभग एक साल तक कॉन्टेक्ट में रहने के बाद उनके टीम ने कमल कांत को कहा कि आयुष्मान को गंजे आदमी का रोल करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी.'
उन्होंने कहा, ‘मैंने अक्टूबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. सुप्रीम कोर्ट में 4 नवंबर को सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट को आदेश दिया है कि वह 8 नवंबर को ‘बाला' की रिलीज से पहले मामले का समाधान निकाले.' (इनपुट आइएएनएस से भी)
ये वीडियो भी देखें: