#CashForTweet पर बोलीं 'अनीता भाभी', 'पैसे लेकर मैं खुद को कभी नहीं बेचूंगी'
Advertisement
trendingNow1500553

#CashForTweet पर बोलीं 'अनीता भाभी', 'पैसे लेकर मैं खुद को कभी नहीं बेचूंगी'

अभिनेत्री उन चार हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पैसे के बदले में राजनीतिक पार्टी के समर्थन में ट्वीट करने से मना कर दिया.

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : एक स्टिंग ऑपरेशन के हिस्से के रूप में पैसे के बदले में एक राजनीतिक पार्टी के समर्थन में ट्वीट करने से इनकार करने वालीं टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की अभिनेत्री सौम्या टंडन का कहना है कि अगर कोई शख्स ऐसा करने के लिए राजी होता है, तो यह उसकी निजी पसंद है. अभिनेत्री उन चार हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पैसे के बदले में राजनीतिक पार्टी के समर्थन में ट्वीट करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, 'इस तरह की चीजों के लिए पैसे लेकर मैं खुद को कभी नहीं बेचूंगी.'

मीडिया पोर्टल कोबरा पोस्ट द्वारा पिछले साल 3-4 महीनों की अवधि में किए गए स्टिंग ऑपरेशन में 30 से ज्यादा भारतीय फिल्म और टीवी उद्योग के कलाकार कैमरे पर 'कैश फॉर ट्वीट' की पेशकश स्वीकार करते पकड़े गए. कोबरा पोस्ट ने खुलासा किया कि इस पेशकश को चार कलाकारों सौम्या, विद्या बालन, अरशद वारसी और रजा मुराद ने ठुकरा दिया. 

'गोरी मेम' भी छोड़ देंगी 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी शो, ये हो सकती है बड़ी वजह!

सौम्या ने एक बयान में कहा, 'ऐसा कई बार हुआ है जब मुझे या तो किसी किसी राजीनतिक पार्टी के लिए प्रचार करने की पेशकश की गई या किसी खास उम्मीदवार के लिए रैली करने या फिर सोशल मीडिया पर किसी खास पार्टी के बारे में बात करने या उनकी पार्टियों में शामिल होने की पेशकश की गई, खासकर चुनाव नजदीक होने के दौरान. मैंने ऐसा कभी नहीं किया है और मैं ऐसा तब तक नहीं करूंगी जब तक कि वास्तव में मुझे उस नेता या पार्टी पर पूरा भरोसा नहीं होगा.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Lost! Lost surrounded by crowd, lost in my thoughts . #londondairies mood n moments captured by the awesome @vkumarlondon

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

अभिनेत्री ने जोर देते हुए कहा कि राजनीति कहीं ज्यादा गंभीर विषय है और इसके 'बड़े निहितार्थ' हैं। उन्होंने कहा, 'इस तरह की चीजों के लिए पैसे लेकर मैं खुद को कभी नहीं बेचूंगी. अगर मुझे सच में पैसे कमाने हैं तो मैं ऐसी भूमिका या प्रोजेक्ट करूंगी जो राष्ट्रीय महत्व का विषय नहीं है और जिसके गंभीर परिणाम नहीं होंगे. जहां तक उन लोगों के लिए टिप्पणी करने की बात है जो पैसे के लिए यह करते हैं तो मैं यही कहूंगी कि यह उनकी अपनी निजी पसंद है.'

'भाभी जी' के घर आया नन्हा मेहमान, फैंस के साथ शेयर की PHOTO

अभिनेता विवेक ओबेरॉय, शक्ति कपूर, जैकी श्रॉफ, अमीषा पटेल, महिमा चौधरी, सोनू सूद और गायक कैलाश खेर, अभिजीत और मीका स्टिंग में कैमरे के सामने पेशकश स्वीकार करते पकड़े गए. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news