Bigg Boss 13: आज रात होगा एक मजेदार खेल! कंटेस्टेंट्स आएंगे इतने करीब...
Advertisement
trendingNow1579836

Bigg Boss 13: आज रात होगा एक मजेदार खेल! कंटेस्टेंट्स आएंगे इतने करीब...

मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन शुरू हो चुका है, इस बार पहले ही दिन घर की मालकिन अमीषा पटेल एक अजीबो गरीब गेम होस्ट करने वाली हैं... 

अमीषा पटेल खिलाने वाली हैं ऐसा मजेदार गेम, फोटो साभार: Instagram@Color'stv

नई दिल्ली: मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस (Bigg Boss)' का 13वां सीजन शुरू हो चुका है, इस शो में रविवार को सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. एंट्री के साथ ही यहां पहला विवाद हो गया. वहीं अब घर के दूसरे दिन यानी आज सोमवार रात घर की मालकिन अमीषा पटेल एक अजीबो गरीब गेम होस्ट करने वाली हैं.

'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के प्रीमियर एपिसोड के बाद, प्रतियोगियों ने इसे घर बना लिया है और अपनी रणनीतियों और गेम के साथ  बसने लगे हैं. सीजन 13वां है और इस बार 13 हस्तियां ही घर में दाखिल हुई हैं. अब इन हस्तियों को अपने राशन के लिए आज रात यह गेम खेलना होगा. देखिए वीडियो...

अभी कुछ देर पहले 'बिग बॉस 13' मेकर्स ने आज रात आने वाले एपिसोड के नए प्रोमो को रिलीज किया है. इस प्रोमो में घर की मालकिन अमीषा पटेल ने प्रतियोगियों के लिए एक टास्क के साथ घर में एंट्री लेने वाली हैं. 

प्रोमो के अनुसार, कंटेस्टेंट्स को घर का राशन मुंह से एक दूसरे को देना होगा और ऐसा करते समय एक दूसरे को छू नहीं सकते. 

इस बार शो में अबू मलिक, आरती सिंह, असीम रियाज, दल्जीत कौर, देवोलीना भट्टाचार्जी, कोएना मित्रा, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा, शहनाज कौर गिल, सिद्धार्थ डे और सिद्धार्थ शुक्ला शामिल हैं.

यह वीडियो भी देखें:

'बिग बॉस 13' की और खबरें पढ़ें 

Trending news