'बिग बॉस' फेम Mandana Karimi ने शेयर की टॉपलेस फोटो, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
Advertisement
trendingNow1687943

'बिग बॉस' फेम Mandana Karimi ने शेयर की टॉपलेस फोटो, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने हाल ही में अपनी एक टॉपलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसने इंटरनेट पर आग लगाने का काम किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी (Mandana Karimi) इन दिनों लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. मंदाना सोशल मीडिया पर भी लंबे समय बाद फिर से काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. बीते दिनों रमजान के महीने में बिकिनी वीडियो पर ट्रोल होने के बाद मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने एक बार फिर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिसने इंटरनेट पर आग लगाने का काम किया है. 

  1. मंदाना करीमी ने शेयर की टॉपलेस फोटो
  2. साथ में लिखी एक दमदार कविता
  3. अब हो रही है एक्ट्रेस की तारीफ
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandanakarimi (@mandanakarimi) on

मंदाना ने हाल ही में अपनी एक टॉपलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें मंदाना साइड से न्यूड नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ मंदाना ने एक कविता भी शेयर की है, जो कि अपने आप में बेहद दमदार मैसेज देती नजर आ रही है. अब मंदाना की इस तस्वीर और कविता दोनों की जमकर तारीफ हो रही है. 

आपको याद दिला दें कि हाल ही में मंदाना करीमी के कोरोना पॉजिटिव होने अफवाह उड़ी थी. लेकिन इस पर मंदाना ने चुप न रहकर ऐसी गलत खबर फैलाने वालों को लताड़ लगाई थी. उन्होंने लाइव चैट ऑर्गेनाइज करके इस बार पर अपना गुस्सा जताया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी आंख में इंफेक्शन हो गया था, जो कि घर की सफाई के कारण हुआ था. हाथ में लगे कैमिकल से उन्होंने आंख छू ली थी, जिसके कारण उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ी. 

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news