दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक
Advertisement

दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर और जावेद अख्तर सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है और इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति करार दिया है। अभिनेता ने विभिन्न शैलियों की फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर एक अलग पहचान हासिल की थी।

दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

मुंबई : दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के निधन पर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर और जावेद अख्तर सहित कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है और इसे भारतीय फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति करार दिया है। अभिनेता ने विभिन्न शैलियों की फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाकर एक अलग पहचान हासिल की थी।

आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका अपने घर पर निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। ओमपुरी के साथी कलाकारों और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। ‘आन:मैन एट वर्क’, ‘हेराफेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘ओएमजी-ओह माय गोड’ में ओमपुरी के साथ काम कर चुके अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘बेहद प्रतिभावान ओमपुरी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह कई फिल्मों में मेरे साथ रहे, परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ निर्देशक करन जौहर ने कहा कि पुरी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक बेहतरीन कलाकार खो दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मजबूत कलाकार..मजबूत फिल्मोग्राफी..विशाल प्रतिभा..भगवान उनकी आत्मा को शांति दे..भारतीय सिनेमा ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया। ’ओमपुरी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि वह उनके निधन से सदमे में हैं। अनुमप ने ट्वीट किया, बिस्तर पर उनको इतना शांत देख विश्वास नहीं होता कि ओमपुरी जैसे प्रतिभावन कलाकार अब नहीं रहे। बेहद दुखी और सदमे में हूं। प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘एक युग का अंत..उनकी विरासत जिंदा रहेगी..भगवान उनकी आत्मा को शांति दे..ओमपुरी।’ मशहूर पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि पुरी एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक शानदार इंसान भी थे। जावेद ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी क्षति है। अद्भुत इंसान, शानदार अभिनेता और सत्यजीत रे से लेकर हिंदी व्यावसायिक फिल्मों से लेकर अमेरिकी एवं पाकिस्तानी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाले.. उन्होंने हर तरह के किरदार किए।

महेश भट्ट ने कहा कि अलविदा ओम। मेरा एक हिस्सा मुझसे जुदा हो गया। मैं कैसे उन भावुक रातों को भूल सकता हूं जो हमने एक साथ सिनेमा और जिंदगी पर बात करते हुए गुजारीं।’ सुजीत सरकार ने ट्वीट किया, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे..ओमपुरी। आपके साथ हर बातचीत जिंदगी से भरी थी..बेहतरीन कलाकारों में से एक..हमें आप पर गर्व है।’ मधुर भंडारकर ने लिखा, यह जानकार काफी दुखी हूं कि एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता ओमपुरी का निधन हो गया। फिल्म जगत को एक बड़ी क्षति। भगवान उनकी आत्मा का शांति दे।’ रितेश ने लिखा ‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता..सदमे में हूं। ओमपुरी जी अब नहीं रहे। हम आपको याद करेंगे। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा का शांति दे।

Trending news