Salman Khan: फैन भले ही कुछ भी सोचें, मगर सरकारें अपने हिसाब से चलती है. खाड़ी देशों और पाकिस्तान में भी सलमान खान के करोड़ों फैन हैं. मगर उनकी फिल्म टाइगर 3 पर कुछ देशों में प्रतिबंध की खबरें आ रही हैं. जानिए क्या है मामला...
Trending Photos
Tiger 3 Ban: दुनिया के तमाम इस्लामी देशों (Islamic Countries) में सलमान के भले ही करोड़ों फैन हैं, लेकिन तीन खाड़ी देशों से उनकी टाइगर 3 पर बैन लगाने की खबरें आ रही हैं. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसके पीछे पाकिस्तान (Pakistan) को वजह बताया जा रहा है. इससे पहले पिछले साल अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को भी इन इस्लामी देशों ने प्रतिबंधित कर दिया था. खबरों की मानें तो कुवैत, कतर और ओमान में पहले अक्षय की फिल्म को प्रतिबंध किया गया था, अब टाइगर 3 पर बैन लगा दिया गया है. सलमान की फिल्म दुनिया भर में 12 नवंबर को रिलीज हो रही है.
#Tiger3 has been banned in Oman & Qatar for a HUGE reason. To find out why, you'll need to watch “TIGER-3”in your nearby cinema on 12th Nov !!!!
HINT: PKMKB@BeingSalmanKhan #Tiger3 #SalmanKhan
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) November 9, 2023
ग्लोबल आतंक से मुकाबला
टाइगर 3 को बैन करने के बारे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के दृश्य तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया में फिल्माए गए हैं, जहां हीरो सलमान खान को एक ग्लोबल आतंकी संगठन से मुकाबला करते दिखाया गया है. जिनका संबंध इस्लामी देशों से है. कुछ इस्लामिक देशों और वहां के लोगों को नेगेटिव ढंग से दिखाए जाने की वजह से कुवैत, ओमान और कतर में टाइगर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कहा जा रहा है कि टाइगर की लड़ाई फिल्म में पाकिस्तान और वहां से प्रायोजित होने वाले आतंकवाद के खिलाफ दिखाई गई है, यह बात कुछ देशों की नाराजगी की वजह है.
#Tiger3 could face ban in Oman and Qatar due to some Insulting scenes against Pakistan So this time there's no chance of peace , RAW, TIGER is coming all guns blazing against the ISI #SalmanKhan pic.twitter.com/vxXCPULjHu
— Its Raj..! (@LoyalSalmanFan1) November 9, 2023
क्या मेकर्स करेंगे चेंज
उल्लेखनीय है कि जून 2022 में सम्राट पृथ्वीराज को भी इन देशों ने इस्लाम विरोधी कहते हुए बैन कर दिया था. फिल्म 12वीं सदी के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित थी, जिन्होंने मुस्लिम आक्रांता मुहम्मद गोरी के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. मगर फिल्म पर बैन लगाने वालों ने इसे इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली कहानी कहा. साथ ही कहा कि इसमें मुसलमानों को बर्बर आक्रमणकारी के रूप में दिखाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. हालांकि भारत में ही यह फिल्म फ्लॉप रही. सम्राट पृथ्वीराज का निर्माण भी टाइगर 3 बनाने वाले यशराज फिल्म्स ने किया था. फिलहाल निर्माताओं ने इस बैन या वहां रिलीज के लिए इसमें किसी बदलाव की संभावना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इस बैन से फिल्म के विदेशी कलेक्शन पर असर पड़ने की आशंका है क्योंकि खाड़ी देश बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार हैं.