पूरी हुई 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग, इमोशनल हुए सैफ और रानी
Advertisement

पूरी हुई 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग, इमोशनल हुए सैफ और रानी

कोविड-19 महामारी के बीच शूटिंग किए जाने को लेकर सैफ अली खान ने कहा कि शूटिंग के दौरान सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं. 

पूरी हुई 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग, इमोशनल हुए सैफ और रानी

नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2)' के एक गाने की शूटिंग के साथ ही इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और डेब्यू एक्ट्रेस शरवरी (Sharavari) ने अभिनय किया है. 

  1. पूरी हुई फिल्म 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग
  2. गाना शूट करके हुए फिल्म का रैपअप
  3. एक बार फिर नजर आएगी रानी और सैफ की जोड़ी 

सैफ ने बताया अनुभव
कोविड-19 महामारी के बीच शूटिंग किए जाने को लेकर सैफ अली खान ने कहा कि शूटिंग के दौरान सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं. सैफ ने कहा, 'यह बहुत ही संवेदनशील समय है. अभिनेता, निर्माता समेत पूरी टीम को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. हालांकि मैं चकित हूं कि इन सावधानियों के बीच हमारा शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा रहा. बल्कि घर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ.'

fallback

रानी मुखर्जी को याद आए पुराने दिन
2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में बबली का किरदार निभाने वाली रानी भी पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, 'हमने शूटिंग करते हुए बहुत अच्छा समय बिताया था. इसने महामारी से पहले की शूटिंग की यादों को ताजा कर दिया.'

सिद्धांत और शरवरी ने किया एंजॉय
सिद्धान्त चतुवेर्दी ने कहा, 'शरवरी, सैफ सर, रानी मैम और फिल्म की पूरी टीम से मिलना बहुत मजेदार था.' शरवरी ने कहा, 'बीबी 2 मेरी पहली फिल्म है और पहली टीम हमेशा मेरे लिए खास रहेगी. मैंने पूरी टीम को बहुत याद किया और सबसे मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार किया. हमें एक मजेदार गाने की शूटिंग करनी थी. इस दौरान सबसे मिलकर बहुत खुशी हुई.'

यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी. शर्मा ने किया है. उन्होंने कहा कि हमने पूरी टीम के लिए सबसे अच्छे सुरक्षा उपाय अपनाए. शर्मा ने आगे कहा, 'इस समय में हमें सख्त सावधानियां अपनानी होंगी ताकि ये उद्योग फिर से शुरू हो. मैं शुक्रगुजार हूं कि सब कुछ अच्छे से हो गया क्योंकि इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग पर वापस लौटने का भरोसा जगेगा.'

VIDEO

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news