Kiara Advani से पहले दुल्हन बनी ये एक्ट्रेस, लहंगे में लगीं सबसे खूबसूरत
topStories1hindi1558219

Kiara Advani से पहले दुल्हन बनी ये एक्ट्रेस, लहंगे में लगीं सबसे खूबसूरत

Chitrashi Rawat Wedding: सभी को इंतजार है कियारा आडवाणी को सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बने दखने का. लेकिन इन दोनों से पहले चक दे इंडिया फेम चित्राशी रावत दुल्हन बन गई हैं जिन्होंने बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य से शादी रचा ली है.

Kiara Advani से पहले दुल्हन बनी ये एक्ट्रेस, लहंगे में लगीं सबसे खूबसूरत

Chitrashi Rawat and Dhruvaditya Marriage Pics: शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया की चंद्रमुखी चौटाला को भला कौन भुला सकता है. फिल्म में दमदार रोल निभाने वालीं चित्राशी रावत ने शादी कर ली है. उनके दूल्हे हैं ध्रुवादित्य भगवानानी. दुल्हन बनकर वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ब्राइडल लुक में उनकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.अपने इस खास दिन पर चित्राशी ने ऑरेंज और रेड कलर का लहंगा पहना जिसमें वो बेहद सुंदर लगीं. अब फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें शादीशुदा जिंदगी की विशेज दे रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news