VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने 'अनारकली डिस्को...' पर किया ऐसा डांस! 3 घंटे में व्यूज 4 लाख के पार
Advertisement
trendingNow1555533

VIDEO: मलाइका अरोड़ा ने 'अनारकली डिस्को...' पर किया ऐसा डांस! 3 घंटे में व्यूज 4 लाख के पार

मलाइका ने जी टीवी के शो DID में बतौर जज धमाकेदार एंट्री करके रियलिटी शोज की दुनिया में तहलका मचा दिया है... 

यह शो में मलाइका की ग्रैंड एंट्री का सीन है. फोटो साभार: instagram@malaikaarora

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा अपनी हर अदा से लोगों का दिल जीत लेती हैं, वहीं अब उन्होंने जी टीवी के शो DID में बतौर जज धमाकेदार एंट्री करके रियलिटी शोज की दुनिया में तहलका मचा दिया है. 

हालांकि बीते कुछ दिनों से उनकी इस शो के सेट से तस्वीरें वायरल हो रही थीं लेकिन अब सामने आए इस वीडियो ने लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी हैं. यह वीडियो खुद मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टग्राम वॉल पर कुछ ही देर पहले शेयर किया है. देखिए यह वीडियो... 

यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे मात्र 3 घंटे में 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा 'अनारकली डिस्को चली' पर डांस करते नजर आ रही हैं. बता दें कि यह शो में मलाइका की ग्रैंड एंट्री का सीन है. 

मलाइका के लुक्स की बात करें तो इस वीडियो में वह ब्लू एंड व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. डांस में मलाइका की अदाएं भी काबिले तारीफ हैं. मलाइका अरोड़ा ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, 'इस शो को जज करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं.' 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news