कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार, जमकर की मस्ती!
बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बुधवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के सेट पर धमाल मचाती नजर आईं...
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' का ट्रेलर लॉन्च किया वहीं अब वह फिल्म के प्रमोशन में भी जुट चुकी हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) बुधवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के सेट पर धमाल मचाती नजर आईं.
इस दौरान पिंक कलर के लो लेंथ गाउन में दीपिका कमाल की खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनका नया हेयरस्टाइल इस ड्रेस पर चार चांद लगा रहा था. इस मौके पर मेघना गुलजार और दीपिका ने कपिल के सेट पर खूब मस्ती की. साथ ही कपिल के साथ जमकर पोज भी दिए.
आपको बता दें कि बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण मालती के किरदार में हैं, जो एक एसिड अटैक का शिकार होती हैं. विक्रांत मैसी अमोल के किरदार में हैं, जो मालती की इस पूरी लड़ाई में उसका साथ देते हैं. 'छपाक' के साथ ही दीपिका पादुकोण पहली बार प्रोड्यूसर भी बन रही हैं. दीपिका की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
इसे भी देखें: