Deepika Padukone ने Ranveer Singh के साथ किया Silhouette Challenge, हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस
Advertisement
trendingNow1872945

Deepika Padukone ने Ranveer Singh के साथ किया Silhouette Challenge, हंस-हंस के लोटपोट हुए फैंस

हिना खान (Hina Khan) के बाद अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी सिलौटी चैलेंज (Silhouette Challenge) वाला वीडियो बनाया है. इस वीडियो में उनके साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आ रहे हैं. 

 

दीपिका और रणवीर, सौ. इंस्टाग्राम.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अब इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. वो बिना किसी की परवाह किए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं. अब एक बार फिर दीपिका ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. दरअसल, दीपिका पादुकोण ने हिना खान (Hina Khan) की तरह ही सिलौटी चैलेंज (Silhouette Challenge) किया है, वो भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ. इसका वीडियो भी उन्होंने खुद शेयर किया है. 

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लेकिन इसे देखने के बाद फैंस को झटका लग रहा है. वीडियो के शुरुआत से ही सिलौटी चैलेंज (Silhouette Challenge) का बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है. इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका (Deepika Padukone) वीडियो की शुरुआत में ही रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. दोनों दरवाजे के पास खड़े होकर रोमांटिक हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद ही वीडियो का इफेक्ट चेंज होता है और रोमांटिक की जगह दोनों फनी हरकत करने लगते हैं. इसको देखकर फैंस हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं. 

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट

फैंस इस उम्मीद से वीडियो देख रहे हैं कि रेड इफेक्ट आने के बाद कुछ और रोमांटिक-सेंशुअल अवतार देखने को मिलेगा, लेकिन फनी वीडियो आने से उन्हें झटका लग रहा है. कई तो इसे धोखा भी बता रहे हैं. वैसे फैंस कुछ भी कहें, लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर (Ranveer Singh) का ये सिलौटी चैलेंज (Silhouette Challenge) वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आया ट्विस्ट भी काफी मजेदार है. 

दिपिका ने दिया ऐसा कैप्शन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'क्या इस गाने की जगह रिंगा रिगा रोजेज बजाएं?' कई सेलेब्रिटीज ने इस पर कमेंट किया है. दीपिका की नई दोस्त आलिया भट्ट ने भी कमेंट करते हुए हा हा हा हिलेरियस लिखा है. वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'श्योर, हम ऐसा भी कर सकते हैं.' इस वीडियो को अब तक 17 लाख बार से भी ज्यादा पसंद किया गया है. इस पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.

 

दोनों ने किया फन

इसके अलावा रणवीर सिंह ने भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ दो जीआईएफ पोस्ट किए हैं. इन जीआईएफ में भी दीपिका-रणवीर फन करते दिख रहे हैं. इनको भी 16 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वहीं इस पर भी कमेंट्स की बौछार हो रही है. 

 

हिना ने भी किया था #silhouttechallenge चैलेंज

बता दें, हिना खान (Hina Khan) ने इंटरनेशनल तौर पर चल रहे #silhouttechallenge को एक्सेप्ट करते हुए एक डांस वीडियो बनाया था, जो जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में हिना की अदाएं उनके फैंस का दिल धड़का रही हैं. इस वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. 

आखिर क्या है #silhouttechallenge

बता दें कि यह एक नया सोशल मीडिया चैलेंज है जो पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है. इस चैलेंज को लेकर दुनिया भर के सेलेब्रिटीज वीडियोज बना रहे हैं. चैलेंज में पहले पूरे कपड़े में स्क्रीन पर डांस करना होता है, फिर अचानक लाइट रेड हो जाती है और कम कपड़ों या न्यूड होकर डांस करना होता है. चैलेंज की एक शर्त डांस का कामुक अंदाज में होना भी है. यह चैलेंज यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है साथ ही दूसरे देशों में टिकटॉक एप पर भी इसे देखा जा रहा है. अब लोग इसे इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Hina Khan के डांस करते-करते अचानक बदल गए कपड़े, VIDEO हुआ VIRAL

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news