प्रियंका चोपड़ा समझे जाने पर भड़की दीपिका, कहा- ये अज्ञानता नहीं, रेसिज्म है
Advertisement

प्रियंका चोपड़ा समझे जाने पर भड़की दीपिका, कहा- ये अज्ञानता नहीं, रेसिज्म है

हाल ही में दीपिका पादुकोण को विदेशी मीडिया ने गलती से दीपिका की जगह प्रियंका कह कर पुकारा था. उसके बाद वह वीडियो भारत में काफी वायरल हुआ. इस बात पर गुस्सा जताते हुए दीपिका ने कहा है कि ये टिप्पणी अपमानजनक है.

पश्चिम में गलती से खुद को प्रियंका समझे जाने पर नाराज हैं दीपिका

मुंबई : हाल ही में दीपिका पादुकोण को विदेशी मीडिया ने गलती से दीपिका की जगह प्रियंका कह कर पुकारा था. उसके बाद वह वीडियो भारत में काफी वायरल हुआ. इस बात पर गुस्सा जताते हुए दीपिका ने कहा है कि ये टिप्पणी अपमानजनक है.

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि जब विदेशी मीडिया उनको गलती से प्रियंका चोपड़ा समझ लेता है तब उसका रवैया ना सिर्फ उनकी अज्ञानता बल्कि नस्लवाद (रेसिज्म) को भी दर्शाता है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया आम तौर पर दीपिका को ‘क्वांटिको’ स्टार समझ लेता है और कई बार मीडियाकर्मियों ने उनको प्रियंका कहकर भी बुलाया है.

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ मुझे ही बुरा नहीं लगता है. यहां बैठे आप सभी को बुरा लगना चाहिए. यह केवल अज्ञानता नहीं बल्कि नस्लवाद है.’’ एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘एक ही रंग के दो लोग एक ही व्यक्ति नहीं हो सकते. इसलिए उनको प्रोत्साहित करने की बजाय आप साथी भारतीयों को उनको बुलाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए.’’

गौरतलब है कि इस मामले पर प्रियंका ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि दीपिका का प्रियंका समझा जाना गलत है. 'मैं सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्राउन फेस हूं जिसे लोग जानते हैं लेकिन हर ब्राउन लड़की को एक समझ लेना गलत है. दीपिका भारत में काफी बड़ी स्टार हैं. उनके साथ ये बर्ताव गलत है.'

'मैं खुद के लिए कपड़े पहनती हूं, दूसरों के लिए नहीं'

हाल ही में मेट गाला 2017 के रेड कारपेट के दौरान पर भी मीडिया और क्रिटिक ने प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां दीं. वहीं, दीपिका पादुकोण पश्चिम में फैशन क्रिटिक को अपने कपड़ों की पसंद से प्रभावित नहीं कर पाई. ऐसे में उनका कहना है कि जब तक उनमें अपने परिधानों को लेकर आत्मविश्वास एवं सहजता है, उन्हें आलोचनाओं की परवाह नहीं है.

 

#Repost @tommyhilfiger with @repostapp ・・・ @deepikapadukone tearing up the #metkawakubo red carpet in a custom white satin Hilfiger Collection gown. #metgala2017

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

अभिनेत्री को हाल में अमेरिका में मेट गाला में उनके परिधान को लेकर उदासीन प्रतिक्रिया मिली. इससे बेपरवाह दीपिका ने कहा कि इसमें पूरी टीम की मेहनत लगी होती है और जरूरी नहीं है कि उनकी पसंद हर बार लोगों को भाए.

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं जो पहनती हूं, आपको वह कई बार पसंद आ सकता है और कई बार नहीं आ सकता. और यह पूरी तरह ठीक है. मैं आपके (रिपोर्टर) लिए कपड़े नहीं पहन रही, मैं खुद के लिए कपड़े पहन रही हूं. इसलिए जब तक मुझे अच्छा लग रहा है, कुछ और मायने नहीं रखता.’’

Trending news