दीपिका पादुकोण लाइन में लग कर खाती हैं 'गोलगप्पे', खाना बनाने में हैं एक्सपर्ट
topStories1hindi489572

दीपिका पादुकोण लाइन में लग कर खाती हैं 'गोलगप्पे', खाना बनाने में हैं एक्सपर्ट

करण और दीपिका ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. करण ने दीपिका से पूछा क्या वो गोलगप्पे खाती हैं? 

दीपिका पादुकोण लाइन में लग कर खाती हैं 'गोलगप्पे', खाना बनाने में हैं एक्सपर्ट

नई दिल्ली : बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण खाने की बहुत शौकीन हैं. दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं लेकिन दीपिका काफी फूडी भी हैं. एक अवॉर्ड शो के दौरान करण जौहर ने जब दीपिका से पूछा कि अगर आपको चार लोगों के लिए खिचड़ी बनानी होतो तो आप कितनी मात्रा में चावल लेंगी. दीपिका ने वहां पर रखे एक बड़े ग्लास की तरफ देखते हुए करण को जवाब दिया कि इसे पूरा भर चावल लेंगी. दीपिका ने करण से कहा कि अगर वो चाहें तो रेखा जी से सही जवाब पूछ सकते हैं. अवॉर्ड शो के दौरान मौजूद रेखा ने दीपिका की बात पर मोहर लगा दी. 


लाइव टीवी

Trending news