दिया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह शानदार है! लेकिन इस कमरे में एक भी महिला न होने के पीछे कोई विशेष कारण है?'
Trending Photos
नई दिल्ली: मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे बॉलीवुड के डेलीगेशन पर अब कई सवाल उठने लगे हैं. दरअसल बॉलीवुड की तरफ से गए इस डेलीगेशन में करण जौहर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, प्रसून जोशी, अजय देवगन, अक्षय कुमार ऋतेश सधवानी समेत 18 एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी से मिलने पहुंचा. लेकिन इस डेलीगेशन में एक भी महिला प्रतिनिधि नहीं थी. अब इस डेलीगेशन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस एशिया पेसेफिक रह चुकीं दिया मिर्जा ने सवाल उठाए हैं.
दरअसल यह सभी बॉलीवुड से जुड़े लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने राज भवन पहुंचे और यहां उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े कई अहम मुद्दो को पीएम मोदी के सामने रखा. इस मीटिंग से जुड़ी तस्वीरें अक्षय कुमार और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद से ही यह सवाल उठने लगे कि क्या बॉलीवुड के डेलीगेशन में शामिल होने के लिए एक भी महिला नहीं थी. अब ऐसा ही सवाल एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने उठाया है.
दिया मिर्जा ने अक्षय कुमार का वह ट्वीट री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह शानदार है! लेकिन इस कमरे में एक भी महिला न होने के पीछे कोई विशेष कारण है?' दिया ने अपने इस ट्वीट में अक्षय कुमार को टैग भी किया है.
This is wonderful! Is there a reason why there were no women in this room? @akshaykumar https://t.co/oO9teT3Gyi
— Dia Mirza (@deespeak) December 19, 2018
बता दें कि दिया मिर्जा से पहले एक महिला निर्माता भी इस मामले पर आवाज उठा चुकी हैं. उन्होंने इसे ‘मैनेल’ करार देते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘पुरुषों’ के प्रतिनिधिमंडल में कोई महिला नहीं थी. फिल्मी जगत में महिलाएं न सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में, बल्कि निर्देशन, निर्माता और लेखिका के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाती हैं.